धौलपुर. जिले के बहुचर्चित रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में कंचनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 6 महीनों से फरार चल रहे आरोपी राहुल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल उर्फ गुड्डू को दबोचा है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के गांव अब्दलपुर में दलित रामेश्वर जाटव की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. हत्या के आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद मामले में पुलिस अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पढ़ें. अलवर के कठूमर में एक पुलिसकर्मी ने महिला से किया दुष्कर्म, एसपी ने किया निलंबित
उन्होंने बताया की हत्याकांड का मुख्य आरोपी 24 वर्षीय राहुल उर्फ गुड्डू पुत्र निहाल सिंह निवासी अब्दलपुर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बुधवार को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेरा बंदी कर दबोच लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.