ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार

धौलपुर में बीते दिनों एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मृतक व्यक्ति आरोपी का रिश्ते में समधी लगता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

बुजुर्ग की हत्या  दिनदहाड़े हत्या  crime news  dholpur news  daylight murder  murder of old man
हत्या का आरोपी गिरफ्तार...
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:22 PM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में महाराणा स्कूल के सामने 23 जून को एक 60 साल के बुजुर्ग की दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने पेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीएसटी टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, सांडा गांव निवासी हाकिम सिंह त्यागी धौलपुर अदालत में दहेज के मुकदमे के मामले में वकील के पास सलाह मशविरा करने गया था. व्यक्ति अदालत से वापस स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था. लेकिन शहर के महाराणा स्कूल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने स्कूटी को रोककर पेट में गोली मार दी. आरोपी फायरिंग कर दहशत फैलाकर फरार हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ अवस्था में बुजुर्ग को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, घटना से शहर में सनसनी फैल गई. हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार...

उन्होंने बताया, मामले में मृतक हातिम के पुत्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने दर्ज मुकदमे में अनुसंधान कर डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. शुक्रवार को डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी आगरा से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में सवार होकर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: किराएदार बनकर ढूंढते थे Target, अंजाम देकर वापस भाग जाते थे Bengal

डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस ने धौलपुर बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दिनेश (50) पुत्र पूरन सिंह त्यागी निवासी गांव दुबरा, हाल निवासी, शास्त्री नगर धौलपुर को दबोच लिया. हत्या का दूसरा आरोपी फरार है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और छोड़ दी जिंदगी

सूत्रों से मिली जानकारी में मृतक हाकिम सिंह और आरोपी दिनेश त्यागी दोनों रिश्ते में समधी हैं. दिनेश त्यागी ने अपनी पुत्री की शादी मृतक हातिम के भतीजे के साथ संपन्न की थी. लेकिन दोनों रिश्तेदारों में संबंध विच्छेद हो गए और मामला दर्ज हो गया. दिनेश त्यागी ने बदला लेने की नीयत से हातिम त्यागी की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने मर्डर के हर पहलू पर गहनता से जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में महाराणा स्कूल के सामने 23 जून को एक 60 साल के बुजुर्ग की दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने पेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीएसटी टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, सांडा गांव निवासी हाकिम सिंह त्यागी धौलपुर अदालत में दहेज के मुकदमे के मामले में वकील के पास सलाह मशविरा करने गया था. व्यक्ति अदालत से वापस स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था. लेकिन शहर के महाराणा स्कूल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने स्कूटी को रोककर पेट में गोली मार दी. आरोपी फायरिंग कर दहशत फैलाकर फरार हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ अवस्था में बुजुर्ग को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, घटना से शहर में सनसनी फैल गई. हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार...

उन्होंने बताया, मामले में मृतक हातिम के पुत्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने दर्ज मुकदमे में अनुसंधान कर डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. शुक्रवार को डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी आगरा से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में सवार होकर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: किराएदार बनकर ढूंढते थे Target, अंजाम देकर वापस भाग जाते थे Bengal

डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस ने धौलपुर बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दिनेश (50) पुत्र पूरन सिंह त्यागी निवासी गांव दुबरा, हाल निवासी, शास्त्री नगर धौलपुर को दबोच लिया. हत्या का दूसरा आरोपी फरार है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और छोड़ दी जिंदगी

सूत्रों से मिली जानकारी में मृतक हाकिम सिंह और आरोपी दिनेश त्यागी दोनों रिश्ते में समधी हैं. दिनेश त्यागी ने अपनी पुत्री की शादी मृतक हातिम के भतीजे के साथ संपन्न की थी. लेकिन दोनों रिश्तेदारों में संबंध विच्छेद हो गए और मामला दर्ज हो गया. दिनेश त्यागी ने बदला लेने की नीयत से हातिम त्यागी की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने मर्डर के हर पहलू पर गहनता से जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.