धौलपुर. एनएच 123 पर उत्तर प्रदेश सीमा में चंदसोरा गांव के पास मंगलवार रात छोचक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी को हाईवे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पति की डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. घटना उत्तर प्रदेश सीमा में होने की वजह आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस को स्थानीय पुलिस ने अवगत करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव मठ लखई निवासी 35 वर्षीय हरिकेश पत्नी 32 वर्षीय नीतू को साथ लेकर भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गोसाई का नगला गांव में छोचक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. मंगलवार रात हरिकेश पत्नी को साथ लेकर बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन एनएच 123 पर उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना इलाके में चंदसोरा गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. दुर्घटना में हरिकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
पढ़ें : कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, 3 चचेरे भाइयों की मौत
दुर्घटना को देख हाईवे पर निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना हाईवे एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस की मदद से दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण कर पति हरिकेश को मृत घोषित कर दिया. पत्नी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. धौलपुर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. हरिकेश की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. जिला अस्पताल पर परिजन पहुंच गए. धौलपुर पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि घटना उत्तर प्रदेश क्षेत्र में होने की वजह से आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. यूपी पुलिस के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी. धौलपुर पुलिस ने घायल पत्नी का उपचार शुरू कर दिया है. डेड बॉडी को अग्रिम कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस को सूपुर्द किया जाएगा.
घुड़चढ़ी के दौरान ट्रैक्टर ने बारातियों को रौंदा : वहीं, धौलपुर सदर थाना इलाके के लुहारी गांव में मंगलवार रात घुड़चढ़ी के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से एक बाराती एवं बैंड मास्टर को रौंद दिया. गुस्साए बाराती एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक एवं परिचालक को पड़कर जमकर पीटा. घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के गांव लुहारी में बीती रात बारात की घुड़चढ़ी का आयोजन किया जा रहा था. घोड़ी पर दूल्हा एवं बाराती बैंड की धुनों पर थिरक रहे थे. इसी दौरान धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बारातियों को रौंद दिया. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. करीब चार बाराती दुर्घटना में घायल हो गए, लेकिन बाराती श्याम सिंह पुत्र फैलीराम एवं बैंड मास्टर हरि सिंह को बेहद गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद गुस्साए बाराती एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक विजय सिंह पुत्र रामपुर एवं परिचालक दादू पुत्र फौरन सिंह को पकड़ कर जमकर पीटा.