ETV Bharat / state

धौलपुर: घूसखोर वनरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

धौलपुर में ACB टीम ने वनक्षक कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए वनरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को ACB बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी. आरोपी ने परिवादी से उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

Forest guard arrested, Forest guard arrested taking bribe
वनरक्षक को ACB ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:52 PM IST

धौलपुर. जिले की एसीबी टीम ने वनरक्षक कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से आरोपी ने ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 20 हजार के रिश्वत की मांग की थी. मामले का भौतिक सत्यापन कराकर एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने रिश्वतखोर वनरक्षक को दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिसे बुधवार को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

वनरक्षक को ACB ने किया गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी 25 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए अक्टूबर 2019 में दिहोली थाना पुलिस ने पकड़ा था. दिहोली थाना पुलिस ने मुकदमा फारेस्ट एक्ट में दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्यालय वन रक्षक धौलपुर को सुपुर्द किया था. वन विभाग ने आरोपी पर 51 हजार की जुर्माना राशि लगाई थी. जिस राशि को परिवादी ने 4 जुलाई 2020 को डीडी के माध्यम से वन विभाग में जमा कराया था.

पढ़ें- राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां!..भीलवाड़ा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी

लेकिन डीएफओ कार्यालय का वन रक्षक आरोपी अजय सिंह परिवादी वीरेंद्र सिंह से ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी वन रक्षक पिछले कई दिनों से पीड़ित को परेशान कर रिश्वत राशि के लिए दबाव बना रहा था. परिवादी ने प्रकरण की शिकायत एसीबी कार्यालय पर दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले का सत्यापन कराकर एसीबी टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को आरोपी वन रक्षक को रंगे हाथों दबोच लिया. एसीबी की टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद की है.

धौलपुर. जिले की एसीबी टीम ने वनरक्षक कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से आरोपी ने ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 20 हजार के रिश्वत की मांग की थी. मामले का भौतिक सत्यापन कराकर एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने रिश्वतखोर वनरक्षक को दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिसे बुधवार को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

वनरक्षक को ACB ने किया गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी 25 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए अक्टूबर 2019 में दिहोली थाना पुलिस ने पकड़ा था. दिहोली थाना पुलिस ने मुकदमा फारेस्ट एक्ट में दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्यालय वन रक्षक धौलपुर को सुपुर्द किया था. वन विभाग ने आरोपी पर 51 हजार की जुर्माना राशि लगाई थी. जिस राशि को परिवादी ने 4 जुलाई 2020 को डीडी के माध्यम से वन विभाग में जमा कराया था.

पढ़ें- राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां!..भीलवाड़ा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी

लेकिन डीएफओ कार्यालय का वन रक्षक आरोपी अजय सिंह परिवादी वीरेंद्र सिंह से ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी वन रक्षक पिछले कई दिनों से पीड़ित को परेशान कर रिश्वत राशि के लिए दबाव बना रहा था. परिवादी ने प्रकरण की शिकायत एसीबी कार्यालय पर दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले का सत्यापन कराकर एसीबी टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को आरोपी वन रक्षक को रंगे हाथों दबोच लिया. एसीबी की टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.