ETV Bharat / state

महाविद्यालय में सीट कम होने से छात्रों को नहीं मिल रहा प्रवेश, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

राजाखेड़ा राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने से कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए है. जिसको लेकर शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय में सीट बढ़ाए जाने की मांग की है.

rajasthan news, dholpur news
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:14 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित एकमात्र राजकीय महाविद्यालय में B.A. प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने से अब कई छात्र महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद भी प्रवेश से वंचित रह गए हैं.

इस समस्या को लेकर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि राजाखेड़ा में महाविद्यालय खुले हुए करीब 5 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन महाविद्यालय में सीटों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

वर्तमान में महाविद्यालय में करीब 200 के लगभग सीटें हैं. वहीं, निर्धारित सीटों की संख्या की तुलना में सत्र 2020-21 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में कई छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह चुके हैं. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने महाविद्यालय को पिछले साल स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन महाविद्यालय में सीट कम होने से अब करीब 150 से लेकर 170 छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं.

पढ़ें- धौलपुरः बसेड़ी पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रहे छात्रों में से कई छात्र ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है ऐसे विद्यार्थी निजी महाविद्यालय में भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.

वहीं, समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप महाविद्यालय में शीघ्र ही सीट बढ़ाए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमेर सिंह सिकंदर वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित एकमात्र राजकीय महाविद्यालय में B.A. प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने से अब कई छात्र महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद भी प्रवेश से वंचित रह गए हैं.

इस समस्या को लेकर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि राजाखेड़ा में महाविद्यालय खुले हुए करीब 5 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन महाविद्यालय में सीटों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

वर्तमान में महाविद्यालय में करीब 200 के लगभग सीटें हैं. वहीं, निर्धारित सीटों की संख्या की तुलना में सत्र 2020-21 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में कई छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह चुके हैं. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने महाविद्यालय को पिछले साल स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन महाविद्यालय में सीट कम होने से अब करीब 150 से लेकर 170 छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं.

पढ़ें- धौलपुरः बसेड़ी पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रहे छात्रों में से कई छात्र ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है ऐसे विद्यार्थी निजी महाविद्यालय में भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.

वहीं, समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप महाविद्यालय में शीघ्र ही सीट बढ़ाए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमेर सिंह सिकंदर वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.