धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को 5000 रुपए के इनामी हार्डकोर अपराधी बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर को अचलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जंगलों से गिरफ्तार किया है. बदमाश विगत लंबे समय से लूट, रंगदारी जैसे संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहा (Absconding hardcore criminal arrested in Dholpur) था.
कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी नारायण टोगस के निर्देश में जिलेभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर लंबे समय से लूट, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बदमाश ने निहाल गंज थाना क्षेत्र में स्वर्णकार से लूट की घटना को अंजाम दिया था. एक चालक को बंधक बनाकर गाड़ी लूटी गई थी. शेरगढ़ किले के पास बाइक चालक से मारपीट कर लूटपाट की गई थी.
बंटू ने शहर में शराब सेल्समैन से 46 हजार की नकदी के साथ मोबाइल लूटा था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बंटू कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में इसका सहयोगी बदमाश नरेश गुर्जर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्थानीय पुलिस को शनिवार को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि बंटू थाना क्षेत्र के अचलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जंगलों में छुपा हुआ है. मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना हाजा पर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.