ETV Bharat / state

मैंने भी बड़ाई की थी मोदी जी की...लेकिन अब फंस गया...पूर्व विधायक ने भाजपा छोड़ते हुए कहा - resign bjp

सगीर ने कहा कि पाकिस्तान एक मच्छर है. जब चाहे तब मसल सकते हैं. क्या वादे किए थे मोदी जी ने मेरे कानों में गूंज रहे हैं और मैंने भी बडाई की थी मोदी जी की

पूर्व विधायक अब्दुल सगीर
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:37 PM IST

धौलपुर. पूर्व विधायक और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे अब्दुल सगीर ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद प्रेस वार्ता कर भाजपा के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक ने ना केवल पीएम मोदी को कोसा जबकि पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई.

उन्होंने कहा कि गुलाबचंद कटारिया का एक वीडियो लीक हुआ जिसमें वे जयपुर को पाकिस्तान बता रहे हैं. हिंदुस्तान की गलियों को भी पाकिस्तान बता रहे हैं. सगीर ने कहा क्या तुम हिंदू-मुसलमान को बांटकर ही चुनाव लड़ना चाहते हो. हिंदू हमारे भाई हैं. मैं मंदिर भी गया हूं...मैंने आरती भी की है. धौलपुर की जनता गवाह है.

VIDEO: पूर्व विधायक ने छोड़ी भाजपा, लगाए गंभीर आरोप

भाजपा पर प्रहार करते हुए अब्दुल सगीर ने कहा कि मुसलमानों पर शक मत करो. मुसलमान हिंदुस्तानी हैं. पाकिस्तान की आंख खोलने का काम हम करेंगे. अब पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहा है कि मोदी जी चुनाव जीतकर आएंगे तो कश्मीर का मसला जल्दी से हल हो जाएगा. इमरान खान किसकी जुबान बोल रहा है. किस से दोस्ती करना चाह रहा है.

सगीर ने कहा कि पाकिस्तान एक मच्छर है. जब चाहे तब मसल सकते हैं. क्या वादे किए थे मोदी जी ने मेरे कानों में गूंज रहे हैं और मैंने भी बडाई की थी मोदी जी की.... मैंने भी गुणगान किए थे लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं किया. अब किस मुंह से जनता के पास जाऊं. आज पार्टी का चरित्र चाल और चेहरा, आदर्श, सिद्धांत और परंपराएं हां है. आज भाजपा पार्टी सबसे बड़ी चंदा लेने वाली पार्टी है. बीजेपी ने 5 साल में भाजपा का केंद्रीय कार्यालय 500 करोड़ की लागत से बनाया है.

अमित शाह और मोदी ने वसुंधरा की उपेक्षा की
अब्दुल सगीर ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर वसुंधरा राजे की उपेक्षा के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण में वसुंधरा राजे की उपेक्षा की गई है. जिस हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा को सैकड़ों गालियां दी आज मेरे सामने विधानसभा में उसको लाकर पार्टी ने सीने पर बैठा दिया है. उसके अलावा भयंकर गंभीर आरोप लगाए वसुंधरा जी पर.

आज उसको पार्टी के ऊपर थोप दिया गया. यूनुस खान का विधानसभा टिकट डीडवाना से काटकर शहीद होने के लिए टोंक भेज दिया. वहीं अब्दुल सगीर ने कहा कि धौलपुर चुनाव में एक वकील और मुजरिम में से भारतीय जनता पार्टी ने मुजरिम को चुना. जब शिक्षित लोगों की कदर नहीं है तो मैं उस पार्टी को छोड़ना ही उचित समझूंगा.

धौलपुर. पूर्व विधायक और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे अब्दुल सगीर ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद प्रेस वार्ता कर भाजपा के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक ने ना केवल पीएम मोदी को कोसा जबकि पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई.

उन्होंने कहा कि गुलाबचंद कटारिया का एक वीडियो लीक हुआ जिसमें वे जयपुर को पाकिस्तान बता रहे हैं. हिंदुस्तान की गलियों को भी पाकिस्तान बता रहे हैं. सगीर ने कहा क्या तुम हिंदू-मुसलमान को बांटकर ही चुनाव लड़ना चाहते हो. हिंदू हमारे भाई हैं. मैं मंदिर भी गया हूं...मैंने आरती भी की है. धौलपुर की जनता गवाह है.

VIDEO: पूर्व विधायक ने छोड़ी भाजपा, लगाए गंभीर आरोप

भाजपा पर प्रहार करते हुए अब्दुल सगीर ने कहा कि मुसलमानों पर शक मत करो. मुसलमान हिंदुस्तानी हैं. पाकिस्तान की आंख खोलने का काम हम करेंगे. अब पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहा है कि मोदी जी चुनाव जीतकर आएंगे तो कश्मीर का मसला जल्दी से हल हो जाएगा. इमरान खान किसकी जुबान बोल रहा है. किस से दोस्ती करना चाह रहा है.

सगीर ने कहा कि पाकिस्तान एक मच्छर है. जब चाहे तब मसल सकते हैं. क्या वादे किए थे मोदी जी ने मेरे कानों में गूंज रहे हैं और मैंने भी बडाई की थी मोदी जी की.... मैंने भी गुणगान किए थे लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं किया. अब किस मुंह से जनता के पास जाऊं. आज पार्टी का चरित्र चाल और चेहरा, आदर्श, सिद्धांत और परंपराएं हां है. आज भाजपा पार्टी सबसे बड़ी चंदा लेने वाली पार्टी है. बीजेपी ने 5 साल में भाजपा का केंद्रीय कार्यालय 500 करोड़ की लागत से बनाया है.

अमित शाह और मोदी ने वसुंधरा की उपेक्षा की
अब्दुल सगीर ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर वसुंधरा राजे की उपेक्षा के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण में वसुंधरा राजे की उपेक्षा की गई है. जिस हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा को सैकड़ों गालियां दी आज मेरे सामने विधानसभा में उसको लाकर पार्टी ने सीने पर बैठा दिया है. उसके अलावा भयंकर गंभीर आरोप लगाए वसुंधरा जी पर.

आज उसको पार्टी के ऊपर थोप दिया गया. यूनुस खान का विधानसभा टिकट डीडवाना से काटकर शहीद होने के लिए टोंक भेज दिया. वहीं अब्दुल सगीर ने कहा कि धौलपुर चुनाव में एक वकील और मुजरिम में से भारतीय जनता पार्टी ने मुजरिम को चुना. जब शिक्षित लोगों की कदर नहीं है तो मैं उस पार्टी को छोड़ना ही उचित समझूंगा.

Intro: पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर कसा तंज, वही हनुमान बेनीवाल के प्रति जताई नाराजगी, कहां वसुंधरा का अपमान किया बेनीवाल ने, पार्टी ने वसुंधरा के सीने पर बिठाया,

धौलपुर के पूर्व विधायक एवं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे अब्दुल सगीर ने प्रेस वार्ता कर भाजपा के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जयपुर को पाकिस्तान बता रहे हैं ।उनकी ऑडियो लीक हुई है। उन्होंने स्वीकार भी किया है। अब हिंदुस्तान की गलियों को भी पाकिस्तान बना रहे हैं। सगीर ने कहा क्या तुम हिंदू मुसलमान को बांटकर ही चुनाव लड़ना चाहते हो ।हिंदू भाई हमारे हैं। मैं मंदिर भी गया हूं ।मैंने आरती भी की है ।धौलपुर की जनता गवाह है।


Body: भाजपा पर प्रहार करते हुए अब्दुल सगीर ने कहा कि मुसलमानों पर शक मत करो। मुसलमान हिंदुस्तानी है ।पाकिस्तान की आंख खोलने का काम हम करेंगे ।चुनाव में क्या पाकिस्तान चुनाव लड़ने आएगा ।अब इमरान खान कह रहा है कि मोदी जी चुनाव जीतकर आएंगे तो कश्मीर का मसला जल्दी से हल हो जाएगा। इमरान खान किसकी जुबान बोल रहा है। किस से दोस्ती करना चाह रहा है ।राहुल को क्यों बेचारे को परेशान कर रहे हो। सारे विरोधी पार्टियों की एक ही बात है। मोदी हटाओ देश बचाओ। और ये कह रहे हैं। मोदी लाओ देश बचाओ ।कुल मिलाकर दोनों तरफ से देश खतरे में है। अब्दुल सगीर ने शायरी बोलते हुए कहा,,,, तू इधर उधर की बात ना कर, तू बता ये काफिला क्यों लूटे और तुझे राहवरो से क्या गरज तेरी रहबरी का सवाल है,,

सगीर ने कहा कि पाकिस्तान एक मच्छर है। जब चाहे तब मसल सकते हैं ।क्या वादे किए थे। मेरे कानों में गूंज रहे हैं। और मैंने भी बडाई की थी मोदी जी की। मैंने भी गुणगान किए थे ।लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं किया ।किस मुंह से जनता के पास जाऊं। मेरे पास कोई चेहरा नहीं है। वह पार्टी चरित्र चाल चेहरा आदर्श सिद्धांत परंपरा ये सारे कहां है। सबसे बड़ी चंदा लेने वाली पार्टी है। बीजेपी ने 5 साल में भाजपा का केंद्रीय कार्यालय 500 करोड़ की लागत से बनाया है। कौन सी मशीन लगी है ।वॉशिंग मशीन लगी है। सारे भ्रष्टों का जमघट बीजेपी में है ।वॉशिंग में डालकर अमित शाह और मोदी ने सभी भ्रष्टों को पाक साफ कर दिया।


Conclusion:अमित शाह और मोदी ने वसुंधरा की उपेक्षा की।

अब्दुल सगीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव टिकट वितरण में दो चार टिकट को छोड़कर सभी टिकट के वितरण में उपेक्षा की गई है ।जो पार्टी 25 सीट लाने का दावा करती थी। जिस हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा जी को सैकड़ों गालियां दी थी। मेरे सामने विधानसभा में उसको लाकर उनके सीने पर बैठा दिया ।उसके अलावा भयंकर गंभीर आरोप लगाए वसुंधरा जी पर ।आज उसको पार्टी के ऊपर थोप दिया गया। यूनुस खान का विधानसभा का टिकट डीडवाना से काटकर शहीद होने के लिए टॉक भेज दिया ।वही कहा कि धौलपुर चुनाव में एक वकील और मुजरिम में से भारतीय जनता पार्टी ने मुजरिम को चुना ।शिक्षित लोगों की कदर नहीं है। मैं उस पार्टी को छोड़ना ही उचित समझूंगा।

Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.