बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव हांसई थाना कंचनपुर निवासी एक 20 वर्षीय मंदबुद्धि युवती की सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे को लेते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतिका युवती का नाम विमला कुमारी उर्फ उर्मिला पुत्री रविदास जाटव निवासी गांव हांसई थाना कंचनपुर बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मृतिका युवती की करीब 6 महीने पहले देवेंद्र पुत्र नेकू जाटव निवासी गांव दुबे का पुरा के साथ शादी तय हुई थी. जिसके बाद से मृतिका की तबीयत खराब रहने लगी. जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई. मृतिका शनिवार की सुबह करीब 11बजे के आसपास घर लापता हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ युवती की काफी तलाश की, लेकिन युवती का पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें- धौलपुरः गैस एजेंसी परिसर में खड़ी कार में लगी अचानक आग, बड़ा हादसा टला
इस दौरान गांव सुनीपुर के ग्रामीणों की ओर से सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवती की लाश गांव के तालाब में तैर रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती की लाश को तालाब से बाहर निकालवाया. इसके बाद युवती की पहचान विमला कुमारी के रुप में होने पर परिजनों को सूचना दी गई. युवती की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ें- धौलपुरः एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों में किया पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा
सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पीड़ित रविदास पुत्र वेदरियाराम जाटव निवासी गांव हांंसई थाना कंचनपुर की ओर से दी गई तहरीर पर मृतिका युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.