ETV Bharat / state

धौलपुरः बाउंड्री पर काम करते समय पत्थरों के बीच गिरा युवक, गंभीर घायल - A young man fell from the border

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक युवक काम करते समय पत्थरों के बीच दबकर घायल हो गया. बाड़ी चिकित्सालय में डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे धौलपुर रेफर कर दिया.

Dholpur news,   Bari News
बाउंड्री पर काम करते समय गिरा युवक
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:05 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरेह में एक युवक पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य करते समय पत्थरों के बीच दबकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने निजी ट्रैक्टर से घायल युवक को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया.

बाउंड्री पर काम करते समय गिरा युवक

घायल युवक के बड़े भाई राधेलाल ने बताया कि उसका छोटा भाई रन सिंह घर पर पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन खराब हो गया और पत्थरों की बाउंड्री से उसका भाई नीचे गिर गया जो पत्थरों के नीचे दबकर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद युवक को बाड़ी चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें- खबर का असरः पार्कों में हो रहे 'कोरोना अपराध' को रोकने के लिए निगम विजिलेंस ने किया पार्कों का रुख, काटे चालान

ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी मनोज ने बताया कि रन सिंह (25) पुत्र भोगीराम जाटव निवासी गांव बसई का पुरा को उसके परिजन घायल अवस्था में चिकित्सालय लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों के परामर्श से प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरेह में एक युवक पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य करते समय पत्थरों के बीच दबकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने निजी ट्रैक्टर से घायल युवक को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया.

बाउंड्री पर काम करते समय गिरा युवक

घायल युवक के बड़े भाई राधेलाल ने बताया कि उसका छोटा भाई रन सिंह घर पर पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन खराब हो गया और पत्थरों की बाउंड्री से उसका भाई नीचे गिर गया जो पत्थरों के नीचे दबकर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद युवक को बाड़ी चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें- खबर का असरः पार्कों में हो रहे 'कोरोना अपराध' को रोकने के लिए निगम विजिलेंस ने किया पार्कों का रुख, काटे चालान

ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी मनोज ने बताया कि रन सिंह (25) पुत्र भोगीराम जाटव निवासी गांव बसई का पुरा को उसके परिजन घायल अवस्था में चिकित्सालय लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों के परामर्श से प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.