धौलपुर. शैक्षणिक भ्रमण के सहारे इतिहास हमें वास्तविक दिखता है और समूचा भूगोल साकार हो उठता है. इससे अर्थशास्त्रा के सिद्धान्तों की परीक्षा हो जाती है और नई चुनौतियां उभर आती है. समाजशास्त्रा की नींव मजबूत हो जाती है. ऐतिहासिक महत्त्व के स्थानों के भ्रमण से पुस्तकों में पढ़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है. प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराने के उद्देश्य से अंतरजिला शैक्षणिक भ्रमण ब्लॉक स्तरीय दल रावाना हुआ.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्कों का छात्रा-छात्राओं को वितरण करवाया गया. शुक्रवार को धौलपुर ब्लॉक के कक्षा 6 से 8 तक के गणित एवं विज्ञान के प्रतिभावान प्रतिमान छात्रा-छात्राओं का एक दल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा एवं सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय एवं मुख्य संदर्भ व्यक्ति रनवीर मीणा द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क का छात्रा-छात्राओं में वितरण करवाया गया. प्रतिमान समस्त छात्रा- छात्राओं को रावाना करने से पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भ्रमण कर कर आने की बात कही.
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में सरकारी स्कूल के मास्टर की गंदी करतूत, हुए निलंबित
सभी छात्रा-छात्राओं के हाथ सैनिटाइज करवाए गए एवं उसके बाद गाड़ी में बैठा कर दल प्रभारी नीतू सिंह अध्यापिका एवं आरपी रणवीर मीना जी के साथ खानवा भरतपुर रवाना करते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की. छात्रा छात्राओं ने खानवा स्थित राणा सांगा स्मारक पर भ्रमण कर इतिहास के बारे में जानकारी ली. स्मारक प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि धौलपुर ब्लॉक से के छात्रा-छात्राओं का दल स्मारक पर पहुंचा, जहां उन्होंने राणा सांगा स्मारक के साथ साथ अन्य प्रतिमाओं के बारे में जानकारी ली.
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ सदस्य राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, बृजेश पचौरी, परषोत्तम अध्यापक, कैलाशी प्रसाद, पवन कुमार गोयल, बलवीर सहित अन्य मौजूद रहे.