ETV Bharat / state

गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी धौलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल - Dholpur road accident news today

बुधवार तड़के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने की वजह से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 9:19 AM IST

धौलपुर. आज बुधवार तड़के सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर लौट रहे थे. वाटर वर्क्स चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी के चालक को नींद की झपकी की वजह से हाईवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में 1 दर्जन से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चे घायल हो गए हैं. उसमें आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हालत नाजूक होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर निवासी करीब 2 श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप गाड़ी में सवार होकर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करने गए थे. आज तड़के सुबह वापस लौटते वक्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली थाना इलाके में वाटर वर्क्स चौराहे के नजदीक गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने के कारण सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई. जिससे आसपास के घरों में सो रहे लोग जाग गए. देखते ही देखते दुर्घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गए. हादसा तड़के सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है.

दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया. आधा दर्जन श्रद्धालुओं की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना के अनुसार घायलों के परिजन ग्वालियर के नजदीक के अस्पताल में उपचार कराने ले गए.

पढ़ें बहरोड़ हाइवे पर टैंकर और ट्रेलर में लगी आग, देखिए वीडियो

इस दुर्घटना में 55 वर्षीय रामबाई पत्नी बद्री प्रसाद, 35 वर्षीय पवन पुत्र हरबीर, 60 वर्षीय बद्री प्रसाद पुत्र कुंवर सिंह, 42 वर्षीय उषा पत्नी वीरपाल, 30 वर्षीय बंटी पुत्र रामकिशन, 30 वर्षीय शोभा पत्नी देवनारायण, 25 वर्षीय उदय भान पुत्र कोर साहब, 28 वर्षीय रेखा पत्नी बंटी, 5 वर्षीय शिवानी पुत्री बंटी, 60 वर्षीय कमर बाई पत्नी कोमल सिंह, 25 वर्षीय भावना पत्नी रामकिशन एवं 50 वर्षीय रामदुलारी पत्नी रामसेवक घायल हुए है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया शिवपुरी निवासी श्रद्धालुओं का जत्था गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर वापस लौट रहा था. करीब दो दर्जन श्रद्धालु गाड़ी में बैठे थे. उन्होंने बताया तड़के 4:00 बजे के आसपास वाटर वर्क्स चौराहे के पास पिकअप गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आ गई. हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. थाना प्रभारी के अनुसार 1 दर्जन से अधिक सवारियां दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायलों के पुलिस ने पर्चा बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी एवं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. केस दर्ज करके पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

धौलपुर. आज बुधवार तड़के सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर लौट रहे थे. वाटर वर्क्स चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी के चालक को नींद की झपकी की वजह से हाईवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में 1 दर्जन से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चे घायल हो गए हैं. उसमें आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हालत नाजूक होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर निवासी करीब 2 श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप गाड़ी में सवार होकर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करने गए थे. आज तड़के सुबह वापस लौटते वक्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली थाना इलाके में वाटर वर्क्स चौराहे के नजदीक गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने के कारण सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई. जिससे आसपास के घरों में सो रहे लोग जाग गए. देखते ही देखते दुर्घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गए. हादसा तड़के सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है.

दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया. आधा दर्जन श्रद्धालुओं की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना के अनुसार घायलों के परिजन ग्वालियर के नजदीक के अस्पताल में उपचार कराने ले गए.

पढ़ें बहरोड़ हाइवे पर टैंकर और ट्रेलर में लगी आग, देखिए वीडियो

इस दुर्घटना में 55 वर्षीय रामबाई पत्नी बद्री प्रसाद, 35 वर्षीय पवन पुत्र हरबीर, 60 वर्षीय बद्री प्रसाद पुत्र कुंवर सिंह, 42 वर्षीय उषा पत्नी वीरपाल, 30 वर्षीय बंटी पुत्र रामकिशन, 30 वर्षीय शोभा पत्नी देवनारायण, 25 वर्षीय उदय भान पुत्र कोर साहब, 28 वर्षीय रेखा पत्नी बंटी, 5 वर्षीय शिवानी पुत्री बंटी, 60 वर्षीय कमर बाई पत्नी कोमल सिंह, 25 वर्षीय भावना पत्नी रामकिशन एवं 50 वर्षीय रामदुलारी पत्नी रामसेवक घायल हुए है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया शिवपुरी निवासी श्रद्धालुओं का जत्था गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर वापस लौट रहा था. करीब दो दर्जन श्रद्धालु गाड़ी में बैठे थे. उन्होंने बताया तड़के 4:00 बजे के आसपास वाटर वर्क्स चौराहे के पास पिकअप गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आ गई. हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. थाना प्रभारी के अनुसार 1 दर्जन से अधिक सवारियां दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायलों के पुलिस ने पर्चा बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी एवं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. केस दर्ज करके पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.