धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुम्मट इलाके में सोमवार को करंट का झटका लगने से एक व्यक्ति छत से नीचे गिर गया. इस हादसे से उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया, ''सोमवार सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा था. मकान की छत लीकेज होने के कारण अरुण (40) पुत्र राजेंद्र कढ़ेरा तिरपाल डालने गया था, तभी छत पर करंट की चपेट में आ गया. उसके बाद वो छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.''
वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. आनन-फानन में परिजन गंभीर रूप से जख्मी अरुण को बाड़ी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें - अलवर : कंपनी में देर रात काम करते वक्त श्रमिक छत से गिरा, मौत
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया, ''क्षेत्र के गुम्मट इलाके में करंट की चपेट में आकर अरुण नाम का एक शख्स छत से नीचे गिर गया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.'' उन्होंने बताया, ''पुलिस ने घटना की मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.''