धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड के सरमथुरा रोड पर महाराज बाग के पास रिहायशी इलाके में संचालित दोना-पत्तल (fire in dholpur factory) बनाने की फैक्ट्री में बीती रात फिर से आग लग गई. आग की लपटें देख इलाके में रह रहे लोगो में हड़कंप मच गया. लोगों ने फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी. सूचना पर बाड़ी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. बता दें कि 5 अप्रैल की देर रात को भी इसी फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. आग के विकराल रूप ने पास ही बने गोदाम और मैरिज होम के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया था.
चार दिन में दूसरी बार लगी आग: आगजनी की इस घटना में तीन व्यापारियों को करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ था. लेकिन आज देर रात इसी दोना पत्तल (fire broke out of factory in dholpur) बनाने की फैक्ट्री में दोबारा आग लग गई. इस बार भी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी तरफ बाड़ी उपखंड के रिहायशी इलाके में संचालित फैक्ट्रियों में लगातार आग लगने से यहां के रहने वाले लोगो में भय व्याप्त है.
पढ़ें-दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू