ETV Bharat / state

दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू - Loss of lakhs due to fire in Dholpur

धौलपुर जिले के सरमथुरा रोड स्थित देव गार्डन मैरिज होम के पास दोना-पत्तल की फैक्ट्री (fire in factory of dholpur) में बीती रात भीषण आग लग गई. इस भीषण आग ने पास मे बने मैरिज होम और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने का प्रयास पहले स्थानीय लोगों ने किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद बाड़ी नगरपालिका और धौलपुर नगर परिषद से पहुंची दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in factory of dholpur
धौलपुर के दोना पत्तल फैक्ट्री मे लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:23 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर सरमथुरा रोड स्थित देव गार्डन मैरिज होम के पास दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में (fire in factory of dholpur) बीती देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई.आग की लपटे जब उठी तो लोगों को पता लगा. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया,लेकिन सफलता नहीं मिली.आग के विकराल रूप ने पास ही में बने गोदाम और मैरिज होम के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद की दमकल की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर में आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद भी कई स्थानों पर रह-रहकर सुलग रही है. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

पढ़ें: अलवर बहरोड़ के स्क्रैप गोदाम में लगी आग, बुझाने के लिए लगानी पड़ी 4 दमकलें

बाड़ी उपखंड के देव गार्डन मैरिज होम के पास व्यापारी गुड्डू की दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लाग गई.आग के विकराल रूप ने पास ही बने ऋषभ गर्ग के गोदाम और बबलू के मैरिज होम के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी में तैयार दोना-पत्तल समेत कच्चा और पक्का दोनों प्रकार का माल जलकर खाक हो गया. आगजनी की घटना की सूचना पर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा और तहसीलदार गिरधरलाल मीणा के साथ सीआई विजेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही हल्का पटवारी और गिरदावर की ओर से आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर सरमथुरा रोड स्थित देव गार्डन मैरिज होम के पास दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में (fire in factory of dholpur) बीती देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई.आग की लपटे जब उठी तो लोगों को पता लगा. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया,लेकिन सफलता नहीं मिली.आग के विकराल रूप ने पास ही में बने गोदाम और मैरिज होम के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद की दमकल की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर में आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद भी कई स्थानों पर रह-रहकर सुलग रही है. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

पढ़ें: अलवर बहरोड़ के स्क्रैप गोदाम में लगी आग, बुझाने के लिए लगानी पड़ी 4 दमकलें

बाड़ी उपखंड के देव गार्डन मैरिज होम के पास व्यापारी गुड्डू की दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लाग गई.आग के विकराल रूप ने पास ही बने ऋषभ गर्ग के गोदाम और बबलू के मैरिज होम के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी में तैयार दोना-पत्तल समेत कच्चा और पक्का दोनों प्रकार का माल जलकर खाक हो गया. आगजनी की घटना की सूचना पर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा और तहसीलदार गिरधरलाल मीणा के साथ सीआई विजेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही हल्का पटवारी और गिरदावर की ओर से आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.