ETV Bharat / state

धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 11:10 PM IST

धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद ससुराल वाले पीहर पक्ष को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. लेकिन इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने कौलारी थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव जलती हुई चिता के अंदर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया.

woman dead in dholpur, suspicious death of woman
धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराली जन विवाहिता के शव का पीहर पक्ष को बताए बिना अंतिम संस्कार करा रहे थे, लेकिन इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों को मामले की भनक लग गई. घटना की सूचना पीहर पक्ष के लोगों ने स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव जलती हुई चिता के अंदर से बाहर निकलवा लिया. मौके पर चिकित्सकों की टीम बुला कर पोस्टमार्टम कराया गया.

धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

उधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराली जन घरों से ताला बंद कर मौके से फरार हो गए. प्रकरण में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोट पुरा में 25 वर्षीय विवाहिता भूरी देवी पत्नी शिवराम गुर्जर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता की मौत हो जाने से परिजन गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कराने घर के पिछवाड़े ले गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दे दी. पीहर पक्ष के लोगों ने घटना से कौलारी थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस टीम मौके पर पहुंचने से पूर्व ही जलती हुई चिता को छोड़कर ससुराली जन मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का शव जलती हुई चिता के अंदर से बाहर निकलवा लिया. मौके पर चिकित्सकों की टीम बुला कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई.

पढ़ें- जयपुर : दो क्विंटल नकली मावा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

उधर मृतका के पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली जन दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. दहेज को लेकर कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की.

उन्होंने बताया समाज के पंच पटेलों को लेकर पंचायत का भी आयोजन किया गया, लेकिन ससुराली जन हरकतों से बाज नहीं आए और बुधवार को पूर्व की ससुराली जनों ने निर्मम हत्या कर दी. ससुराली जन पीहर पक्ष के लोगों को बताए बिना अंतिम संस्कार के लिए ले गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए.

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराली जन विवाहिता के शव का पीहर पक्ष को बताए बिना अंतिम संस्कार करा रहे थे, लेकिन इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों को मामले की भनक लग गई. घटना की सूचना पीहर पक्ष के लोगों ने स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव जलती हुई चिता के अंदर से बाहर निकलवा लिया. मौके पर चिकित्सकों की टीम बुला कर पोस्टमार्टम कराया गया.

धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

उधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराली जन घरों से ताला बंद कर मौके से फरार हो गए. प्रकरण में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोट पुरा में 25 वर्षीय विवाहिता भूरी देवी पत्नी शिवराम गुर्जर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता की मौत हो जाने से परिजन गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कराने घर के पिछवाड़े ले गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दे दी. पीहर पक्ष के लोगों ने घटना से कौलारी थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस टीम मौके पर पहुंचने से पूर्व ही जलती हुई चिता को छोड़कर ससुराली जन मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का शव जलती हुई चिता के अंदर से बाहर निकलवा लिया. मौके पर चिकित्सकों की टीम बुला कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई.

पढ़ें- जयपुर : दो क्विंटल नकली मावा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

उधर मृतका के पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली जन दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. दहेज को लेकर कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की.

उन्होंने बताया समाज के पंच पटेलों को लेकर पंचायत का भी आयोजन किया गया, लेकिन ससुराली जन हरकतों से बाज नहीं आए और बुधवार को पूर्व की ससुराली जनों ने निर्मम हत्या कर दी. ससुराली जन पीहर पक्ष के लोगों को बताए बिना अंतिम संस्कार के लिए ले गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.