ETV Bharat / state

धौलपुर में छप्परपोश आशियाने में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख - गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

धौलपुर के चांदपुरा गांव में लैंप की चिंगारी से छप्परपोश घर में आग लग गई. इससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

Dholpur news, fire broke out in shelter
धौलपुर में छप्परपोश आशियाने में लगी आग
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:46 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुरा में लैंप की चिंगारी से छप्परपोश आशियाने में आग लग गई. आग लगने से पीड़ित परिवार का अनाज, कपड़े के बर्तन सभी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. गरीब परिवार भीख मांग कर लालन पालन करता है. गृहस्थी का सारा सामान जलने पर पूरा परिवार सड़क पर खड़ा है.

धौलपुर में छप्परपोश आशियाने में लगी आग

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुरा में सैयद की मजार पर इबादत कराने वाले व्यक्ति सब्रवीर के छप्परपोश आशियाने में लैंप की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने के दौरान पीड़ित की पत्नी एवं बच्चे आशियाने में मौजूद थे. पीड़ित की पत्नी ने बच्चों को बाहर निकाल कर जान बचाई. पल भर में आग ने बड़ा रूप ले लिया. आग की लपटें निकलती हुई देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ग्रामीण कुछ कर पाते, उससे पहले ही आशियाना जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें- अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या

पीड़ित परिवार ने बताया कि आग हादसे में अनाज कपड़ा बर्तन एवं सभी परिवार का सामान जलकर भस्म हो गया. पीड़ित सैयद की मजार पर इबादत पूजा करता है. गांव-गांव से आटा दाल मांग कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था. मौजूदा स्थिति में पीड़ित के परिवार के पास आजीविका चलाने के लिए कुछ भी साधन नहीं है. वहीं पीड़ित एवं उसके बच्चे प्रशासन की तरफ राहत की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं. फिलहाल पीड़ित का परिवार दाने दाने के लिए मोहताज बना हुआ है.

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुरा में लैंप की चिंगारी से छप्परपोश आशियाने में आग लग गई. आग लगने से पीड़ित परिवार का अनाज, कपड़े के बर्तन सभी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. गरीब परिवार भीख मांग कर लालन पालन करता है. गृहस्थी का सारा सामान जलने पर पूरा परिवार सड़क पर खड़ा है.

धौलपुर में छप्परपोश आशियाने में लगी आग

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुरा में सैयद की मजार पर इबादत कराने वाले व्यक्ति सब्रवीर के छप्परपोश आशियाने में लैंप की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने के दौरान पीड़ित की पत्नी एवं बच्चे आशियाने में मौजूद थे. पीड़ित की पत्नी ने बच्चों को बाहर निकाल कर जान बचाई. पल भर में आग ने बड़ा रूप ले लिया. आग की लपटें निकलती हुई देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ग्रामीण कुछ कर पाते, उससे पहले ही आशियाना जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें- अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या

पीड़ित परिवार ने बताया कि आग हादसे में अनाज कपड़ा बर्तन एवं सभी परिवार का सामान जलकर भस्म हो गया. पीड़ित सैयद की मजार पर इबादत पूजा करता है. गांव-गांव से आटा दाल मांग कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था. मौजूदा स्थिति में पीड़ित के परिवार के पास आजीविका चलाने के लिए कुछ भी साधन नहीं है. वहीं पीड़ित एवं उसके बच्चे प्रशासन की तरफ राहत की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं. फिलहाल पीड़ित का परिवार दाने दाने के लिए मोहताज बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.