बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर तालाब शाही के पास दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. दोनों कारों की भिड़ंत में कार सवार 12 वर्षीय बालक सहित आठ लोग घायल हो गए जबकि बाइक सवार एक दूधिया भी हादसे में घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया.
घायल कृष्ण मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर आगरा से करौली कैला देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था. तभी एनएच 11बी पर बाड़ी सदर थाना इलाके के तालाब शाही के पास बाइक पर आ रहे दूधिया को बचाने के चक्कर में बाड़ी की ओर से आ रही कार से भिड़ंत हो गई. वहीं दूधिया भी दोनों कारों की चपेट में आ गया और वो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों कारों की भीषण भिड़ंत को देख मौके पर चीख-पुकार सुनकर स्थानीय राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घटना में दुर्घटना- ग्रस्त वाहनों को जब्त कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- यूपी से एमपी में हथियार सप्लाई करने जा रहा तस्कर धौलपुर में गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
हादसे में ये हुए घायल
गांव लाहौरिया पुरा बाड़ी से पुरानी छावनी ग्वालियर मध्य प्रदेश अपनी वरना कार से अपने घर जा रहे 12 वर्षीय लवदीप सिंह पुत्र शुभ लखन सिंह, 65 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र वक्की सिंह, 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पत्नी शुभ लखन सिंह, 44 वर्षीय शुभ लखन पुत्र कुलवंत सिंह, 25 वर्षीय साहब सिंह पुत्र हरपाल सिंह सिक्ख और उत्तर प्रदेश के आगरा शाहगंज से करौली कैला देवी दर्शनों को अपनी कार से जा रहे 55 वर्षीय कृष्ण मोहन पुत्र राम प्रकाश शर्मा, 42 वर्षीय ममता पत्नी कृष्ण मोहन शर्मा, 65 वर्षीय श्यामलता पत्नी देवेंद्र दीक्षित के साथ बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उवासा निवासी 45 वर्षीय दूधिया रामवीर पुत्र हुकुम सिंह गुर्जर घटना में घायल हुए हैं.