ETV Bharat / state

धौलपुर: CCTV कैमरों की निगरानी में आज से शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा - राजस्थान बोर्ड परीक्षा

धौलपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12वीं की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही है. इस बार 12वीं की परीक्षा सीसीटीवी कैमेर की निगरानी में करवाई जा रही है. जिले में इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

12th examination in Dholpur
धौलपुर में 12 वीं की परीक्षा के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 12:13 PM IST

धौलपुर. जिले में गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रुप से शुरू हो गई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार परीक्षाएं सीसीटीवी कैमेर की निगरानी में करवाई जा रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. धौलपुर जिले में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कक्षा 12 के 14781 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त वीक्षक, उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं.

धौलपुर में 12 वीं की परीक्षा के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए

बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश में परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाई जा रही है. परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में उड़न दस्ते और बीक्षक तैनात किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस की महिला कमांडो टीम की कार्रवाई, हिरासत में 6 मनचले

वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होगी. जिसमें 26672 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त वीक्षक और उड़न दस्ते तैनात किए गए है. गुरुवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की भारी भीड़ देखी गई. परीक्षार्थी हाथों में एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्रों पर दिखाई दिए.

धौलपुर. जिले में गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रुप से शुरू हो गई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार परीक्षाएं सीसीटीवी कैमेर की निगरानी में करवाई जा रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. धौलपुर जिले में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कक्षा 12 के 14781 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त वीक्षक, उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं.

धौलपुर में 12 वीं की परीक्षा के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए

बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश में परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाई जा रही है. परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में उड़न दस्ते और बीक्षक तैनात किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस की महिला कमांडो टीम की कार्रवाई, हिरासत में 6 मनचले

वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होगी. जिसमें 26672 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त वीक्षक और उड़न दस्ते तैनात किए गए है. गुरुवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की भारी भीड़ देखी गई. परीक्षार्थी हाथों में एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्रों पर दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.