ETV Bharat / state

धौलपुरः जहरीला पदार्थ खाने से 8 मोरों की मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार - विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत

धौलपुर में विषैला पदार्थ खिलाकर 8 मोरों को मारने का मामला सामने आया है. जिनमें से 3 मोरों की हालत नाजुक बनी हई है. जानकारी के अनुसार शिकारियों ने दाने के अंदर विषैला पदार्थ मिलाकर इस घटना को अंजाम दिया है.

Peacock dies due to poisoning, विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत
विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:14 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव सुंदरपुरा में दाने के अंदर विषैला पदार्थ खिलाकर राष्ट्रीय पक्षी 8 मोर की हत्या कर दी गई. तीन मोर की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें वन विभाग की टीम ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत

मौके से ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन आरोपी ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर फरार हो गए है. पकड़े गए आरोपियों को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया है. विभाग द्वारा आरोपियों को पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

Peacock dies due to poisoning, विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत
तीनों आयोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

जानकारी के मुताबिक मनिया थाना इलाके के गांव सुंदरपुरा में सोमवार को आधा दर्जन शिकारियों ने दाने के अंदर विषैला पदार्थ मिला दिया और जिसे खेतों में फैला दिया. सुबह मोरों के झुंड खेतों में दाने के पास पहुंचे. जैसे ही मोरों ने दाने को चुगना शुरू किया, तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. विषैला दाना खाने से 8 मोर की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं तीन मोर मूर्छित होकर खेत में ही धरे रह गए. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. 11 मोरों का झुंड अचेत अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं तीन लोग ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग की टीम को अवगत कराया. चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर मोरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जिसमें 8 मोड़ को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. 3 मोरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है. वन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. विभाग की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. वहीं अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपियों को स्थानीय मनिया थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल 8 राष्ट्रीय पक्षी की हत्या होने से जिले भर में हड़कंप मच गया है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव सुंदरपुरा में दाने के अंदर विषैला पदार्थ खिलाकर राष्ट्रीय पक्षी 8 मोर की हत्या कर दी गई. तीन मोर की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें वन विभाग की टीम ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत

मौके से ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन आरोपी ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर फरार हो गए है. पकड़े गए आरोपियों को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया है. विभाग द्वारा आरोपियों को पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

Peacock dies due to poisoning, विषैला पदार्थ खिलाकर मोर की मौत
तीनों आयोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

जानकारी के मुताबिक मनिया थाना इलाके के गांव सुंदरपुरा में सोमवार को आधा दर्जन शिकारियों ने दाने के अंदर विषैला पदार्थ मिला दिया और जिसे खेतों में फैला दिया. सुबह मोरों के झुंड खेतों में दाने के पास पहुंचे. जैसे ही मोरों ने दाने को चुगना शुरू किया, तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. विषैला दाना खाने से 8 मोर की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं तीन मोर मूर्छित होकर खेत में ही धरे रह गए. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. 11 मोरों का झुंड अचेत अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं तीन लोग ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग की टीम को अवगत कराया. चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर मोरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जिसमें 8 मोड़ को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. 3 मोरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है. वन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. विभाग की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. वहीं अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपियों को स्थानीय मनिया थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल 8 राष्ट्रीय पक्षी की हत्या होने से जिले भर में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.