राजाखेड़ा (धौलपुर). दिहौती थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
गांव पक्का पुरा के जंगलों में सोमवार को एक 70 साल के बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली.
पढ़ें: बाड़मेरः पैर फिसलने से टांके में गिरी युवती की मौत
मृतक के भाई ने बताया कि जगदीश अपने घर से करीब 8 से 9 किलोमीटर दूर वर्षों से खेतों की रखवाली करता था. जहां सोमवार को किसी ने जगदीश का शव पेड़ से लटके होने की सूचना उनको दी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तो जगदीश का शव पेड़ से लटका हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.