राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के राजाखेड़ा-आगरा मार्ग पर सिकरौदा मोड़ के पास गुरुवार शाम एक टैंकर ने घर के बाहर खेल रही करीब 6 वर्षीय बालिका को अपनी चपेट में ले (Truck hit girl in Dholpur) लिया. इस दुर्घटना में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी, तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक बालिका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां बालिका के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें: डूंगरपुरः 7वीं कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार वर्षा पुत्री वीरू निवासी गांव सिंघावली कला गुरुवार शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.