धौलपुर. मंगलवार शाम को जिले में आए अंधड़ एवं बरसात से भारी नुकसान हुआ है. छप्परपोश मकान, टीन शेड, पेड़ और बिजली के खंभे भारी तादाद में धराशाई हो गए. टीन शेड एवं छप्परपोश मकान एवं दीवार ढहने से 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
करीब 1 घंटे तक आंधी के तांडव ने जिले भर में भारी तबाही मचाई. छ्प्पर पोश मकान, टीन शेड, पेड़, बिजली के पोल भारी तादाद में उखड़े गए. टीन शेड एवं दीवार ढहने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सैंपऊ थाना क्षेत्र के घड़ी चटोला गांव में दीवार के नीचे दबने से मुकेश पुत्र उमेदि लाल, नर्मदा पत्नी मुकेश एवं शिवम पुत्र मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. बड़ा मानपुर गांव में दीवार के नीचे दबने से 20 साल की युवती मधु पत्नी देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.
पढ़ेंः राजस्थान में आसमानी 'आफत' पर अलर्ट, अब तक 23 की मौत, करोड़ों का नुकसान
शहर के तलैया मोहल्ला में टीन गिरने से हरि सिंह पुत्र राम सिंह एवं बाड़ी मार्ग पर बानो पत्नी सलीम गंभीर रूप से जख्मी हुई है. घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है. अतिरिक्त कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया मंगलवार को आई आंधी एवं बारिश से नुकसान हुआ है. नुकसान का सर्वे कराया जाएगा. उन्होंने बताया आंधी हादसे में घायल हुए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छप्परपोश एवं विद्युत पोल भारी तादाद में टूटेः मंगलवार को जिले के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नवाब, सैंपऊ, मनिया, मांगरोल में तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई. गरीब लोगों के छप्परपोश आशियाने हवा में उड़ गए. मकानों के सामने एवं दूसरी मंजिल पर लगे टीन शेड भी हवा में पत्ते की तरह से उड़ गए. 2 दिन तक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.
पढ़ेंः जोधपुर में चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, घटना CCTV में कैद
मौसम विभाग का अलर्टः मौसम विभाग ने मौसम के हालातों को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया है. पूर्वी राजस्थान में आगामी एक से दो दिनों में और मौसम खराब होने की संभावना व्यक्त की गई है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि प्री मानसून गत वर्ष की अपेक्षा पूर्व में ही सक्रिय हो सकता है.
पढ़ेंः प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार
आकाशीय बिजली से 7 जने झुलसेः मंगलवार को दिहोली थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे समेत 7 जने झुलस गए. पूर्व सरपंच महेश कुमार ने बताया कि गांव के दो घरों में आकाशीय बिजली गिर गई. एक मकान पूरी तरह से फटकर धराशाई हो गया. दोनों मकानों के अंदर लगे विद्युत उपकरण जलकर बर्बाद हो गए. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षीय ममता पत्नी बबलू, 25 वर्षीय टिंकू पुत्र मातादीन के साथ करीब 6 से 7 साल के बीच के बच्चे नैतिक पुत्र वासुदेव, दीपू पुत्र सुजान सिंह, रौनक पुत्री वासुदेव, मुस्कान पुत्री रविंद्र कुमार, भावेश पुत्र रामनिवास झुलस गए. ममता एवं टिंकू की हालत नाजुक बताई जा रही है.