धौलपुर. जिला में पुलिस और बजरी माफियाओं में हुई मुठभेड़ मामले में पुलिस अधीक्षक ने 6 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन और डीआईजी भरतपुर रेंज से चर्चा के बाद कांस्टेबलों को निलंबित किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस और बजरी माफियाओं में हुई मुठभेड़ मामले में पूर्व में बसईडांग थाना एसएचओ हीरा सिंह और एसपी के गनमेन रूपेंद्र सिंह को निलंबित किया चा चुका है. वहीं, पुलिस अधीक्षक की ओर से शुक्रवार को जारी किए आदेश में हेड कांस्टेबल कम्पोटर, कांस्टेबल निरंजन, राजेंद्र, दशरथ, मनोज और रविंद्र को निलंबित किया है. मामले की जांच भरतपुर रेंज के डीआईजी के यहां पेंडिंग हैं और जांच के उपरांत यह फैसला लिया है.
पढ़ें- फरार इंस्पेक्टर संजय बोथरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
गौरतलब है कि धौलपुर जिले के बसईडांग थाना इलाके में 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी परिवहन करने वाले लोगो में हुई मुठभेड़ में 2 युवकों की मौत हो गई थी. जबकि 2 पुलिस कांस्टेबल सहित 7 लोग घायल हो गए थे. वहीं, मुठभेड़ के बाद मामले ने तूल पकड़ा था जिसमें गुर्जर समाज के लोगों ने कई बार सरकार को अल्टीमेटम दिया था. उधर, शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोग धरना देने वाले थे जिसके चलते एसपी ने मुठभेड़ में शामिल 6 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है. मामले में अब तक बसईडांग थाना एसएचओ सहित 8 पुलिस कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं.