धौलपुर. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व मंगलवार देर रात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर परिषद की ओर से मचकुंड रोड स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 51 फीट ऊंचे रावण और 41-41 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति कमल कंसाना, आयुक्त नगेन्द्र सहित पार्षदों ने पूजा-अर्चना और हवन किया.
इसके बाद सभापति कंसाना ने रावण के पुतले में आग लगाकर दहन किया. रावण सहित कुम्भकर्ण और मेघनाथ के जलते हुए पुतले को देखने के लिए सैकडों की संख्या में शहर सहित आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचे. लोगों ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को पटाखों की जोरदार आवाज के साथ जलता हुआ देख बुराई त्यागने का प्रण लिया. इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी हुई, जिसने बच्चों का मन मोहा.
पढ़ें. वीसी के दौरान निलंबित किए एईएन को मिली राहत...निलंबन पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक
सभापति कंसाना ने कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि इसी तरह हर साल दशहरे में भव्य आयोजन होगा. इस दौरान उन्होंने अपील की कि शहरवासी प्लास्टिक मुक्त शहर बनाएं. उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग करना बिल्कुल बंद कर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात कही.मेला ग्राउंड में पहुंचे लोगों के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा, बेरीकेट्स आदि की व्यवस्थाएं रहीं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रही. इस दौरान एक्सईएन, पार्षद और नगर परिषद बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.