ETV Bharat / state

धौलपुर डिपो के पास महज 50 बस, 25 हजार REET के अभ्यर्थी कैसे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्रों तक...उमड़ने लगी है स्टैंड पर भीड़ - धौलपुर हिंदी न्यूज

रीट परीक्षा (REET 2021) को लेकर धौलपुर के अभ्यर्थियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. धौलपुर रोडवेज डिपो (Dholpur roadways depot) के पास महज 50 बसें हैं, ऐसे में 25 हजार परीक्षार्थियों के लिए ये नाकाफी साबित होगी.

Dholpur roadways depot, REET 2021
धौलपुर में रीट परीक्षार्थियों के लिए बस सुविधा
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:27 PM IST

धौलपुर. रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटा है लेकिन रोडवेज डिपो के पास महज 50 बसों की व्यवस्था है. ऐसे में 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आवागमन की व्यवस्था कैसे सुनिश्चित होगी. वहीं 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाएंगे.

अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए निजी बसों का अधिग्रहण किया है लेकिन शुक्रवार दोपहर से ही रोडवेज बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस का सहयोग लेना पड़ा.

धौलपुर में रीट परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी

जिले में 88 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पारी में 21 हजार 932 और द्वितीय पारी में 17 हजार 423 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. द्वितीय पारी में 14 हजार 380 परीक्षार्थी ऐसे है, जो प्रथम पारी में शामिल होंगे. जिले में करीब 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे, जिनमें से 7 हजार 705 परीक्षार्थी जिले के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें. REET अभ्यर्थी ध्यान दें : परीक्षार्थियों के लिए निजी बसें भी चलेंगी फ्री..सरकार की 'बार्गेनिंग' सफल, माने निजी ऑपरेटर्स

धौलपुर के 14300 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए दूसरे जिलों में जाएंगे. रोडवेज के पास बसों की इतनी व्यवस्था नहीं है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षार्थी दूसरे जिलों में पहुंच सके. रोडवेज के पास सिर्फ 50 ही बसें हैं, जिनमें 3 हजार स्टूडेंट्स के ही बैठने की व्यवस्था हो पाएगी.

रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि डिपो के पास महज 50 बसों की व्यवस्था है. इन के माध्यम से ही आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. राज्य प्रकार के आदेशों में परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन कराया जाएगा. शुक्रवार को दोपहर से ही रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस का सहयोग लेना पड़ा. डिपो के पास बसों की संख्या कम होने पर परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें. REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें

जिला कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की

रीट परीक्षा 2021 को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने देर शाम एडवाइजरी जारी की है. कलेक्टर ने रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि शुक्रवार रात से ही बसों की सुविधा शुरू हो जाएगी. ऐसे में यात्री भार अधिक नहीं हो इसके लिए अभ्यर्थी रात से ही यात्रा को शुरू कर दें. मेला ग्राउंड से बसों का संचालन किया जाएगा.

धौलपुर. रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटा है लेकिन रोडवेज डिपो के पास महज 50 बसों की व्यवस्था है. ऐसे में 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आवागमन की व्यवस्था कैसे सुनिश्चित होगी. वहीं 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाएंगे.

अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए निजी बसों का अधिग्रहण किया है लेकिन शुक्रवार दोपहर से ही रोडवेज बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस का सहयोग लेना पड़ा.

धौलपुर में रीट परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी

जिले में 88 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पारी में 21 हजार 932 और द्वितीय पारी में 17 हजार 423 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. द्वितीय पारी में 14 हजार 380 परीक्षार्थी ऐसे है, जो प्रथम पारी में शामिल होंगे. जिले में करीब 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे, जिनमें से 7 हजार 705 परीक्षार्थी जिले के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें. REET अभ्यर्थी ध्यान दें : परीक्षार्थियों के लिए निजी बसें भी चलेंगी फ्री..सरकार की 'बार्गेनिंग' सफल, माने निजी ऑपरेटर्स

धौलपुर के 14300 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए दूसरे जिलों में जाएंगे. रोडवेज के पास बसों की इतनी व्यवस्था नहीं है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षार्थी दूसरे जिलों में पहुंच सके. रोडवेज के पास सिर्फ 50 ही बसें हैं, जिनमें 3 हजार स्टूडेंट्स के ही बैठने की व्यवस्था हो पाएगी.

रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि डिपो के पास महज 50 बसों की व्यवस्था है. इन के माध्यम से ही आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. राज्य प्रकार के आदेशों में परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन कराया जाएगा. शुक्रवार को दोपहर से ही रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस का सहयोग लेना पड़ा. डिपो के पास बसों की संख्या कम होने पर परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें. REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें

जिला कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की

रीट परीक्षा 2021 को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने देर शाम एडवाइजरी जारी की है. कलेक्टर ने रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि शुक्रवार रात से ही बसों की सुविधा शुरू हो जाएगी. ऐसे में यात्री भार अधिक नहीं हो इसके लिए अभ्यर्थी रात से ही यात्रा को शुरू कर दें. मेला ग्राउंड से बसों का संचालन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.