धौलपुर. सरमथुरा थाना इलाके में शनिवार को दमोह झरना घूमने आए 4 युवकों की जिंदगी खरवाई नाले के तेज बहाव में फंस गई. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची सरमथुरा थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से चारों युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया शनिवार को थाना इलाके के ऐतिहासिक दमोह झरने को घूमने टोडाभीम निवासी ललित मीणा, विजय कुमार मीणा, रजत कुमार मीणा एवं रवि मीणा आए हुए थे. चारों युवक दमोह झरना घूमने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने की वजह से खरवाई नाले को पार करते समय पानी का तेज बहाव हो गया. चारों युवक पानी के अंदर एक टापू पर फंस गए. चारों युवकों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया और बचाने की गुहार लगाने लगे.
उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर उपनिरीक्षक देवेश कुमार, चालक संदीप शर्मा, कांस्टेबल सुमेर सिंह एवं पुलिस मित्र सोनू सिंह को मौके पर भेजा गया. रस्सी की मदद लेकर पुलिस के जवान पानी के तेज बहाव में उतर गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवकों को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया. दरअसल बरसात की वजह से खरवाई नाले में तेज बहाव के साथ उफान आया हुआ था. चारों युवक नाला क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान बीच मझधार में पानी का तेज बहाव आ गया. चारों युवक फंस गए. पुलिस ने बिना समय गवाएं जान की बाजी लगाकर चारों को बचा लिया.