धौलपुर. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले एक सप्ताह से लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं गुरुवार को 4 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्यां 21 हो गई है. एक युवक उपचार के दौरान स्वस्थ भी हो चुका है. धौलपुर जिला पूर्व में पूरी तरह से सुरक्षित माना जा रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा जिला और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से लोगों के आने से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि 4 मई 2020 को बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव दोपुरा निवासी एक दंपति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संक्रमित पाए गए पति-पत्नी के परिजनों और उसके बच्चे को क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं इस बीच इस दंपति के डेढ़ वर्ष और 3 वर्ष के बच्चे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 62 वर्षीय वृद्ध मनिया थाना क्षेत्र के गांव लादमपुर का रहने वाला है, वे भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से धौलपुर आया हुआ था.
सीएमएचओ ने बताया कोविड-19 संक्रमित पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में जितने भी लोग आए है, सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं चौथा कोरोना पॉजिटिव 18 वर्षीय युवक बाड़ी थाना इलाके के आदमपुर गांव का निवासी है. पॉजिटिव व्यक्ति कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से अपने गांव आया हुआ था, जिसकी चिकित्सा विभाग ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाल रहा है.
यह भी पढ़ें- जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय
वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने संक्रमित पाए गए लोगों के गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही प्रशासन और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 3 किलोमीटर के एरिया को जिला प्रशासन ने बफर जोन घोषित किया है. वहीं जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से जिलावासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमाओं से लगा हुआ है. आगरा जिला मौजूदा वक्त में हॉट स्पॉट बना हुआ है. वहीं धौलपुर जिले के लोगों का आवागमन सबसे अधिक आगरा शहर में रहता है, जिसके कारण कोरोना वायरस धौलपुर में प्रवेश कर गया है.