धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में शुक्रवार को एक चोरी की वारदात सामने आई है. जहां 3 अज्ञात महिलाओं ने एक सर्राफा दुकान से करीव 80 ग्राम वजनी के सोने के गहने पार (80 grams of gold stolen from jewelery shop) कर दिए. महिलाओं के चले जाने के बाद जैसे ही सराफा व्यापारी को खबर लगी तो उसने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाल कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.
सर्राफा दुकानदार प्रेमनारायण सोनी ने बताया कि करीब 1 से 2 बजे के बीच वो अपनी सुनार गली स्थित सर्राफा की दुकान पर बैठा था. तभी दुकान पर 3 अज्ञात महिलाएं आई, जिनके मुंह बंधे हुए थे उन्होने दुकानदार से गहने खरीदने की बात कही. जिस पर दुकानदार उन्हें सोने के आभूषण दिखाने लग गया. तभी एक महिला ने मौका देखकर ग्राहकों के ऑर्डर के गहनों की बनी रखी डिब्बी को उठा कर थैले में डाल लिया (Glod Theft in Dholpur) ओर उठकर चली गई.
जब दुकानदार ने देखा तो समान की डिब्बी गायब थी. आभूषण गायब होने पर दुकानदार के होश उड़ गए. मौके पर भीड़ जमा होने पर लोगों ने आसपास तलाश भी किया लेकिन महिलाओं का सुराग नहीं लग सका. घटना की सूचना स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में 3 महिलाओं में से एक महिला आभूषण के डिब्बे को रखती हुई दिखाई दे रही है. पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.