ETV Bharat / state

धौलपुर में एक पुलिसकर्मी समेत दो अन्य मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 65 पर

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:09 PM IST

धौलपुर में तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 65 पहुंच गया है. तीन नए मरीजों में एक पुलिसकर्मी और दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

corona positive in Dholpur,dholpur news
धौलपुर में कोरोना के तीन नए मामले

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण अब लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को एक पुलिसकर्मी सहित दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 40 को चिकित्सा विभाग रिकवर कर घर भेज चुका है. जिले में प्रवासियों ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा किया है. पिछले 1 हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

धौलपुर में कोरोना के तीन नए मामले

जानकारी के अनुसार मनिया पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे पुलिस थाने में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि मनिया थाने में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- तुलाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बयाना के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसके अलावा एक व्यक्ति बिचोला गांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव व्यक्ति का भाई भी पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं तीसरा व्यक्ति कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद से आया था. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. तीनों कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. संपर्क में आए हुए लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- अलवर में ACB की कार्रवाई, बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कोरोना रोगियों का जिला अस्पताल और बाड़ी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रशासन ने दो अन्य रोगियों के गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव की सीमाओं को पूरी तरह से बंद करा दिया है. भारी तादाद में पुलिस बल तैनात करा दिया है. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कराए जा रहे हैं.

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण अब लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को एक पुलिसकर्मी सहित दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 40 को चिकित्सा विभाग रिकवर कर घर भेज चुका है. जिले में प्रवासियों ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा किया है. पिछले 1 हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

धौलपुर में कोरोना के तीन नए मामले

जानकारी के अनुसार मनिया पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे पुलिस थाने में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि मनिया थाने में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- तुलाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बयाना के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसके अलावा एक व्यक्ति बिचोला गांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव व्यक्ति का भाई भी पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं तीसरा व्यक्ति कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद से आया था. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. तीनों कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. संपर्क में आए हुए लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- अलवर में ACB की कार्रवाई, बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कोरोना रोगियों का जिला अस्पताल और बाड़ी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रशासन ने दो अन्य रोगियों के गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव की सीमाओं को पूरी तरह से बंद करा दिया है. भारी तादाद में पुलिस बल तैनात करा दिया है. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कराए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.