ETV Bharat / state

2 Drown In Dholpur Lake: नहाने गए थे 2 दोस्त, तालाब में डूबने से मौत - धौलपुर में तालाब में डूबने से मौत

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र इलाके में तालाब में नहाने गए दो किशोरों की मौत (2 Drown In Dholpur Lake) हो गई. दोनों परिवार संग विशिनगिरि बाबा आश्रम आए थे.

2 Drown In Dholpur Lake
नहाने गए थे 2 दोस्त हुई मौत
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:08 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित विशिनगिरि बाबा आश्रम पर परिजनों के साथ बाबा के दर्शन करने गए दो किशोर बालकों की तालाब में डूबने से मौत (2 Teenager Drowned in a Lake at Dholpur) हो गई. घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों के साथ विशिनगिरि बाबा आश्रम पर दर्शन करने गए लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. मंदिर आश्रम पर दर्शन कर रहे परिजनों में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक किशोरों के शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पुलिस के अनुसार गांव दादुर निवासी संतोष के पिताजी हरि सिंह कोली कई वर्षों से विशिनगिरि बाबा आश्रम पर बाबा की सेवा में वहीं पर रह कर पूजा अर्चना कर बाबा की भभूति श्रद्धालुओं को देने का कार्य करते थे. आश्रम में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था. उसी भागवत कथा में आज सुबह अपने परिजनों के साथ भागवत कथा सुनने के लिए 14 वर्षीय किशोर कृष्णा पुत्र संतोष कोली व 15 वर्षीय लवकुश पुत्र मुकेश कोली (निवासी गण, गांव दादुर, थाना कंचनपुर जिला धौलपुर) गए थे. परिजनों से शौच की कहकर आश्रम के पास तालाब में नहाने चले गए. दोनों नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए. बाद में लोग दौड़े भी लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित विशिनगिरि बाबा आश्रम पर परिजनों के साथ बाबा के दर्शन करने गए दो किशोर बालकों की तालाब में डूबने से मौत (2 Teenager Drowned in a Lake at Dholpur) हो गई. घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों के साथ विशिनगिरि बाबा आश्रम पर दर्शन करने गए लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. मंदिर आश्रम पर दर्शन कर रहे परिजनों में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक किशोरों के शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पुलिस के अनुसार गांव दादुर निवासी संतोष के पिताजी हरि सिंह कोली कई वर्षों से विशिनगिरि बाबा आश्रम पर बाबा की सेवा में वहीं पर रह कर पूजा अर्चना कर बाबा की भभूति श्रद्धालुओं को देने का कार्य करते थे. आश्रम में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था. उसी भागवत कथा में आज सुबह अपने परिजनों के साथ भागवत कथा सुनने के लिए 14 वर्षीय किशोर कृष्णा पुत्र संतोष कोली व 15 वर्षीय लवकुश पुत्र मुकेश कोली (निवासी गण, गांव दादुर, थाना कंचनपुर जिला धौलपुर) गए थे. परिजनों से शौच की कहकर आश्रम के पास तालाब में नहाने चले गए. दोनों नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए. बाद में लोग दौड़े भी लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें-Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.