धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव कुर्रेदा मठ विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली आग की चिंगारी ने ऐसी तबाही मचाई कि दो सगे भाइयों का सब कुछ जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी ट्यूबेलों द्वारा आग पर काबू पाया, लेकिन दो परिवारों का पशुधन के साथ घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया. दोनों भाइयों के परिवार में खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा है.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी उपखंड इलाके के गांव कुर्रेदा मठ में शनिवार देर शाम विद्युत शॉर्ट सर्किट से राजेंद्र गोस्वामी के मकान के बगल रखे कड़वी के ढेर में आग लग गई. पल भर में आग ने उसके भाई विजेंद्र गोस्वामी के कड़वी के ढेर को भी आगोश में ले लिया. थोड़ी देर में आग ने भयानक एवं विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें निकलती हुई देख महिला पुरुष एवं बच्चों में दहशत फैल गई.
पढ़ें- दौसा: बोरवेल में गिरने से 7 वर्षीय मासूम की मौत
पीड़ित परिवार के बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी. परिवार की महिला एवं बच्चों ने भाग कर जान बचाई. आग हादसे को देख आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. दोनों पीड़ित परिवारों के मवेशी और घर धू-धू कर जलने लगे. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर कवायद कर ट्यूबेलों को चालू किया.
ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. आग हादसे में पीड़ित परिवारों की 6 भैंस एवं तीन उनके बच्चे जिंदा जल गए. उसके अलावा 2 भैंस गंभीर रूप से झुलस गई. एक बाइक एवं अनाज, कपड़ा, बर्तन सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया. दोनों पीड़ित परिवारों के पास खाने के लिए अनाज का एक दाना नहीं बचा है. 2 घंटे की तबाही ने दोनों परिवारों का सब कुछ राख कर दिया. पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.