धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव के पास बीती रात घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में में दोनों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
घटना के बारे में जांच अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बड़ागांव निवासी 44 बर्षीय बनवारी पुत्र जानकी प्रसाद गुर्जर और 48 बर्षीय राजेंद्र पुत्र रामप्रसाद गुर्जर मनिया कस्बे से वापस गांव लौट रहे थे. उसी समय घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने बाइक सबार दोनों लोगों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मोत हो गई. वहीं बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन के लिए धौलपुर से भारी तादाद में काफिला रवाना
वहीं हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा बार्ड में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना से दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.