ETV Bharat / state

धौलपुर का रजत मित्तल गोलीकांड मामला: जीजा ने ही हत्या कराने के लिए दी थी 5 लाख की सुपारी, 2 गिरफ्तार - Rajasthan News

धौलपुर के बहुचर्चित रजत मित्तल गोलीकांड मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जीजा ने ही रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग को 5 लाख की सुपारी दी थी.

Rajat Mittal firing case,  Rajasthan News
धौलपुर का रजत मित्तल गोलीकांड मामला
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में 8 जनवरी 2021 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट संचालक पर 2 नकाबपोश बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. रेस्टोरेंट संचालक रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंघल ने ही कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग से मिलकर 5 लाख की सुपारी साले की हत्या कराने की दी थी.

धौलपुर का रजत मित्तल गोलीकांड मामला

पढ़ें- बूंदी: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार का अर्थदंड

जिला पुलिस ने मामले में डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 5000 के इनामी बदमाश हरी विलास और जीजा अनूप सिंघल को गिरफ्तार किया है. अनूप सिंघल पर शक की सुई उसकी पत्नी की गई थी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 8 जनवरी 2021 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट संचालक रजत मित्तल रिसेप्शन पर बैठा हुआ था.

शेखावत ने बताया कि दोपहर के समय 2 नकाबपोश बदमाश रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर रिसेप्शन पर पहुंच गए. एक बदमाश ने तमंचा निकालकर रजत के सीने में गोली मारी थी, लेकिन गोली रजत मित्तल के कंधे से थोड़ा नीचे लगी थी. प्रकरण में पुलिस की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बारीकी से जांच पड़ताल की गई.

उन्होंने बताया इस घटना की शक की सुई रजत मित्तल की बहन की अपने पति अनूप सिंघल पर गई थी. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए पीड़ित रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंगल को बुलाया गया, लेकिन वारदात के सटीक सबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि अनूप सिंघल एवं उसकी पत्नी का पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था.

पढ़ें- हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत का प्रकरण, बयान सार्वजनिक करने के मामले में जांच के आदेश

अनूप सिंघल अपने साले रजत मित्तल की हत्या करवाना चाहता था. आरोपित अनूप सिंघल ने अपने साले की हत्या कराने के लिए कुख्यात दस्यु डकैत मुकेश ठाकुर गैंग से संपर्क स्थापित किया. आरोपित अनूप सिंघल ने डकैत मुकेश ठाकुर गैंग को रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दे डाली. उन्होंने बताया कि इसके बाद सुनियोजित तरीके से नकाबपोश बदमाशों ने रिसेप्शन पर बैठे रजत मित्तल के कंधे से नीचे गोली मार दी.

शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस ने बहुचर्चित कांड का खुलासा करते हुए रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंघल एवं 5000 के इनामी बदमाश हरविलास को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में 8 जनवरी 2021 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट संचालक पर 2 नकाबपोश बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. रेस्टोरेंट संचालक रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंघल ने ही कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग से मिलकर 5 लाख की सुपारी साले की हत्या कराने की दी थी.

धौलपुर का रजत मित्तल गोलीकांड मामला

पढ़ें- बूंदी: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार का अर्थदंड

जिला पुलिस ने मामले में डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 5000 के इनामी बदमाश हरी विलास और जीजा अनूप सिंघल को गिरफ्तार किया है. अनूप सिंघल पर शक की सुई उसकी पत्नी की गई थी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 8 जनवरी 2021 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट संचालक रजत मित्तल रिसेप्शन पर बैठा हुआ था.

शेखावत ने बताया कि दोपहर के समय 2 नकाबपोश बदमाश रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर रिसेप्शन पर पहुंच गए. एक बदमाश ने तमंचा निकालकर रजत के सीने में गोली मारी थी, लेकिन गोली रजत मित्तल के कंधे से थोड़ा नीचे लगी थी. प्रकरण में पुलिस की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बारीकी से जांच पड़ताल की गई.

उन्होंने बताया इस घटना की शक की सुई रजत मित्तल की बहन की अपने पति अनूप सिंघल पर गई थी. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए पीड़ित रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंगल को बुलाया गया, लेकिन वारदात के सटीक सबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि अनूप सिंघल एवं उसकी पत्नी का पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था.

पढ़ें- हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत का प्रकरण, बयान सार्वजनिक करने के मामले में जांच के आदेश

अनूप सिंघल अपने साले रजत मित्तल की हत्या करवाना चाहता था. आरोपित अनूप सिंघल ने अपने साले की हत्या कराने के लिए कुख्यात दस्यु डकैत मुकेश ठाकुर गैंग से संपर्क स्थापित किया. आरोपित अनूप सिंघल ने डकैत मुकेश ठाकुर गैंग को रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दे डाली. उन्होंने बताया कि इसके बाद सुनियोजित तरीके से नकाबपोश बदमाशों ने रिसेप्शन पर बैठे रजत मित्तल के कंधे से नीचे गोली मार दी.

शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस ने बहुचर्चित कांड का खुलासा करते हुए रजत मित्तल के जीजा अनूप सिंघल एवं 5000 के इनामी बदमाश हरविलास को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.