ETV Bharat / state

खेत में गाय घुसने को लेकर धौलपुर में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, 18 से अधिक घायल - clash between two sides in Dholpur

धौलपुर के बटेश्वर खुर्द गांव में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें 18 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बाड़ी चिकित्सालय में भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

धौलपुर में लाठी भाटा जंग, Dholpur crime news
धौलपुर में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:50 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर खुर्द गांव में शुक्रवार को आवारा गायों को एक खेत में से भगाकर दूसरे के खेत में घुसाने के आरोप में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

धौलपुर में दो पक्षों में मारपीट

बटेश्वर खुर्द गांव में देवीराम जाटव और पंचम बघेला के खेत आसपास हैं. इन खेतों में गाय घुसने के चलते पंचम पक्ष की ओर से गायों को हांक कर आगे ले जाया जा रहा था. इस दौरान गायों का झुंड देवीराम के खेतों में घुस गया. जिस पर देवीराम के पुत्र निरपाल ने विरोध किया. निरपाल को यह विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि पंचम पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट की सूचना जब निरपाल के परिजनों और परिवार के लोगों को मिली तो वह इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे, जहां इस दौरान पंचम पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे फंरसे के साथ रेलवे की पटरियों पर पड़ी गिट्टी फेंकी गई. जिसमें दोनों पक्षों के 18 से अधिक लोग लहूलुहान हो गए.

अस्पताल में भी भिड़े दोनों पक्ष

सूचना पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय लाया गया. इस दौरान किसी ने सूचना दे दी की एक पक्ष का युवक गोली लगने से मर गया है. इस पर उस पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों से चिकित्सालय परिसर में ही भिड़ गए लेकिन पब्लिक ने पुलिस-पुलिस चिल्लाकर हल्ला मचा दिया. तब जाकर जैसे-तैसे मामला शांत हो सका. वहीं बाद में कंचनपुर थाना पुलिस और आरएसी के जवान सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जिनको चिकित्सालय में ही तैनात किया गया है. घटना को लेकर अब कंचनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाठी बाटा जंग के के बाद से गांव बटेश्वर खुर्द में तनाव भरी खामोशी छायी हुई है.

यह भी पढ़ें. दौसा में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जाटव पक्ष के ये घायल हुए : संजय पुत्र राम चरन उम्र 22 साल, महेश पुत्र रामप्रसाद उम्र 35 साल, रामबरन पुत्र राम-चरन उम्र 25 साल, टीकम पुत्र गोविंद उम्र 28 साल, निरपाल सिंह पुत्र देवीराम उम्र 25 साल, राजवीर पुत्र गोविंद उम्र 27 साल, पप्पू पुत्र भरत सिंह उम्र 35 साल, सुरेश पुत्र मोतीराम उम्र 28 साल, राम खिलाड़ी पुत्र भरत सिंह उम्र 18 साल के साथ रन सिंह पुत्र गोविंद उम्र 14 साल घायल हुआ.

धौलपुर में लाठी भाटा जंग, Dholpur crime news
अस्पताल में भर्ती घायल

बघेल पक्ष के ये घायल हुए: ध्रुव पुत्र रामअवतार उम्र 22 साल, दीपेंद्र पुत्र रमेश उम्र 15 साल, संतो पुत्र रमेश उम्र 45 साल, सुरेश पुत्र जनक सिंह उम्र 40 साल, पंचम पुत्र विजय सिंह उम्र 48 साल, रामकुमार पुत्र रामजीलाल उम्र 27 साल, रामअवतार पुत्र छुटुआराम उम्र 55 साल के साथ राम- दिनेश पुत्र रामजीलाल उम्र 30 साल घायल हुए.

वही गंभीर हालत के चलते ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर जाटव पक्ष के महेश, रामबरन, टीकम, निरपाल सिंह के साथ रामविलास और बघेल पक्ष के ध्रुव, दीपेंद्र, सुरेश, पंचम, रामकुमार, रामअवतार के साथ रामदिनेश को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर खुर्द गांव में शुक्रवार को आवारा गायों को एक खेत में से भगाकर दूसरे के खेत में घुसाने के आरोप में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

धौलपुर में दो पक्षों में मारपीट

बटेश्वर खुर्द गांव में देवीराम जाटव और पंचम बघेला के खेत आसपास हैं. इन खेतों में गाय घुसने के चलते पंचम पक्ष की ओर से गायों को हांक कर आगे ले जाया जा रहा था. इस दौरान गायों का झुंड देवीराम के खेतों में घुस गया. जिस पर देवीराम के पुत्र निरपाल ने विरोध किया. निरपाल को यह विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि पंचम पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट की सूचना जब निरपाल के परिजनों और परिवार के लोगों को मिली तो वह इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे, जहां इस दौरान पंचम पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे फंरसे के साथ रेलवे की पटरियों पर पड़ी गिट्टी फेंकी गई. जिसमें दोनों पक्षों के 18 से अधिक लोग लहूलुहान हो गए.

अस्पताल में भी भिड़े दोनों पक्ष

सूचना पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय लाया गया. इस दौरान किसी ने सूचना दे दी की एक पक्ष का युवक गोली लगने से मर गया है. इस पर उस पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों से चिकित्सालय परिसर में ही भिड़ गए लेकिन पब्लिक ने पुलिस-पुलिस चिल्लाकर हल्ला मचा दिया. तब जाकर जैसे-तैसे मामला शांत हो सका. वहीं बाद में कंचनपुर थाना पुलिस और आरएसी के जवान सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जिनको चिकित्सालय में ही तैनात किया गया है. घटना को लेकर अब कंचनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाठी बाटा जंग के के बाद से गांव बटेश्वर खुर्द में तनाव भरी खामोशी छायी हुई है.

यह भी पढ़ें. दौसा में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जाटव पक्ष के ये घायल हुए : संजय पुत्र राम चरन उम्र 22 साल, महेश पुत्र रामप्रसाद उम्र 35 साल, रामबरन पुत्र राम-चरन उम्र 25 साल, टीकम पुत्र गोविंद उम्र 28 साल, निरपाल सिंह पुत्र देवीराम उम्र 25 साल, राजवीर पुत्र गोविंद उम्र 27 साल, पप्पू पुत्र भरत सिंह उम्र 35 साल, सुरेश पुत्र मोतीराम उम्र 28 साल, राम खिलाड़ी पुत्र भरत सिंह उम्र 18 साल के साथ रन सिंह पुत्र गोविंद उम्र 14 साल घायल हुआ.

धौलपुर में लाठी भाटा जंग, Dholpur crime news
अस्पताल में भर्ती घायल

बघेल पक्ष के ये घायल हुए: ध्रुव पुत्र रामअवतार उम्र 22 साल, दीपेंद्र पुत्र रमेश उम्र 15 साल, संतो पुत्र रमेश उम्र 45 साल, सुरेश पुत्र जनक सिंह उम्र 40 साल, पंचम पुत्र विजय सिंह उम्र 48 साल, रामकुमार पुत्र रामजीलाल उम्र 27 साल, रामअवतार पुत्र छुटुआराम उम्र 55 साल के साथ राम- दिनेश पुत्र रामजीलाल उम्र 30 साल घायल हुए.

वही गंभीर हालत के चलते ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर जाटव पक्ष के महेश, रामबरन, टीकम, निरपाल सिंह के साथ रामविलास और बघेल पक्ष के ध्रुव, दीपेंद्र, सुरेश, पंचम, रामकुमार, रामअवतार के साथ रामदिनेश को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.