ETV Bharat / state

धौलपुर के धौंध गांव में छाया मातम, करंट लगने से एक साथ 17 भैंस और एक गाय की मौत - Hindi news

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड के धौंध गांव में करंट लगने से एक साथ ही गांव की 17 भैंस सहित एक गाय की मौत हो गई. गांव में यह खबर फैलते ही पूरे गांव का माहौल बदल गया.

धौलपुर की खबर,  हिन्दी खबर , Rajasthan News , Dholpur News , 17 buffaloes and one cow died
खेत में पड़े तार की चपेट में आए गांव के पशु
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:00 PM IST

बसेडी (धौलपुर). गुरुवार को सरमथुरा उपखंड के धौंध गांव में बिजली का करंट लगने से 17 भैंस सहित एक गाय की मौत हो गई. गांव के पशु हर रोज की जंगल में चरने गए थे. लेकिन खेत में जमीन पर तार पडा हुआ था और तार के संपर्क में आने से करंट लग गया. आंगई पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया है. लेकिन यह तार कहां जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण के पास नहीं था.

एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को धौंध में करंट लगने से गजराज पुत्र निहाल सिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की 8 भैंस, दशरथ पुत्र सूबेसिंह निवासी सीताराम खिरकारी की दो भैंस, रामफूल पुत्र तेजसिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की छह भैंस और एक गाय, कीर्ती निवासी धौंध का पुरा की एक भैंस जंगल में चरने गई थी. भैस जंगल में चर रही थीं लेकिन वहीं खेत में जमीन पर बिजली का तार पडा हुआ था. जैसे ही तार से उनका संपर्क हुआ तो करंट लगता गया. जिससे 17 भैेस और एक गाय की मौत हो गई.

पढ़ें: पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन हिस्सा रहा है: मोदी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन बिजली का तार किस गांव में जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण ने नही दिया. पीडितों ने बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा को घटना से अवगत कराया तो विधायक ने तहकीकात की और पूरे मामले का खुलासा हो गया. विधायक ने बताया कि यह अवैध कनेक्शन का मामला है. ग्रामीण ट्रांसफार्मर को भी एमपी से खरीदकर लाए थे. विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीडितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

बसेडी (धौलपुर). गुरुवार को सरमथुरा उपखंड के धौंध गांव में बिजली का करंट लगने से 17 भैंस सहित एक गाय की मौत हो गई. गांव के पशु हर रोज की जंगल में चरने गए थे. लेकिन खेत में जमीन पर तार पडा हुआ था और तार के संपर्क में आने से करंट लग गया. आंगई पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया है. लेकिन यह तार कहां जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण के पास नहीं था.

एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को धौंध में करंट लगने से गजराज पुत्र निहाल सिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की 8 भैंस, दशरथ पुत्र सूबेसिंह निवासी सीताराम खिरकारी की दो भैंस, रामफूल पुत्र तेजसिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की छह भैंस और एक गाय, कीर्ती निवासी धौंध का पुरा की एक भैंस जंगल में चरने गई थी. भैस जंगल में चर रही थीं लेकिन वहीं खेत में जमीन पर बिजली का तार पडा हुआ था. जैसे ही तार से उनका संपर्क हुआ तो करंट लगता गया. जिससे 17 भैेस और एक गाय की मौत हो गई.

पढ़ें: पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन हिस्सा रहा है: मोदी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन बिजली का तार किस गांव में जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण ने नही दिया. पीडितों ने बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा को घटना से अवगत कराया तो विधायक ने तहकीकात की और पूरे मामले का खुलासा हो गया. विधायक ने बताया कि यह अवैध कनेक्शन का मामला है. ग्रामीण ट्रांसफार्मर को भी एमपी से खरीदकर लाए थे. विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीडितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.