बसेडी (धौलपुर). गुरुवार को सरमथुरा उपखंड के धौंध गांव में बिजली का करंट लगने से 17 भैंस सहित एक गाय की मौत हो गई. गांव के पशु हर रोज की जंगल में चरने गए थे. लेकिन खेत में जमीन पर तार पडा हुआ था और तार के संपर्क में आने से करंट लग गया. आंगई पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया है. लेकिन यह तार कहां जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण के पास नहीं था.
एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को धौंध में करंट लगने से गजराज पुत्र निहाल सिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की 8 भैंस, दशरथ पुत्र सूबेसिंह निवासी सीताराम खिरकारी की दो भैंस, रामफूल पुत्र तेजसिंह निवासी सीताराम की खिरकारी की छह भैंस और एक गाय, कीर्ती निवासी धौंध का पुरा की एक भैंस जंगल में चरने गई थी. भैस जंगल में चर रही थीं लेकिन वहीं खेत में जमीन पर बिजली का तार पडा हुआ था. जैसे ही तार से उनका संपर्क हुआ तो करंट लगता गया. जिससे 17 भैेस और एक गाय की मौत हो गई.
पढ़ें: पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन हिस्सा रहा है: मोदी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन बिजली का तार किस गांव में जा रहा था इसका जबाव किसी भी ग्रामीण ने नही दिया. पीडितों ने बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा को घटना से अवगत कराया तो विधायक ने तहकीकात की और पूरे मामले का खुलासा हो गया. विधायक ने बताया कि यह अवैध कनेक्शन का मामला है. ग्रामीण ट्रांसफार्मर को भी एमपी से खरीदकर लाए थे. विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीडितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.