ETV Bharat / state

गड्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी...16 लोग घायल

धौलपुर के बसेड़ी में सोमवार शाम को हाइवें पर हरलालपुरा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसें में 10 महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

धौलपुर न्यूज, सड़क हादसा, Road accident, 16 घायल, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप,
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:40 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर).जिले के बसेड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम 5 बजे के करीब हाइवें पर सरमथुरा उपखंड में कोनेसा के समीप हरलालपुरा मोड़ पर सड़क हादसा हो गया. जहा एक पिकअप गड्ढों से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक वर्षीय किशोरी सहित पंद्रह लोग घायल हो गए.

बसेड़ी में गड्ढे से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

बता दें कि घायल करौली जिला के कोटा छाबर गांव में गमी में फिरने गए थे जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. सभी घायल सरमथुरा उपखंड के ददरौनी और खुर्दियां गांव के निवासी हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस दोनों मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हाइवें पर हरलालपुरा मोड़ के समीप पिकअप अनियांत्रित होकर पलट गई. हादसें में घायल सभी लोग किसी की मौत पर बैठक पर गए थे, जो लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां

हादसें में ये हुए घायल
एएसआई ने बताया कि पिकअप पलटने से जय सिंह पुत्र दौजी, गंगावाई पत्नी रामसिह, चरनवाई पत्नी सामन्ता, पाखंडी पत्नी शिब्बो, जगनवाई पत्नी बाबूलाल, फूलवती पत्नी रोशन, केशन्ती पत्नी रामवीर, अनारवाई पत्नी रामनिवास, प्रेम पत्नी पतिराम, अमरपति पत्नी मांगी, नारायण पुत्र भोगीराम, माया पत्नी लाखनसिह व कनिष्का पुत्री रामनिवास घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में सरपंच पुत्री और पत्नी भी घायल हुए हैं. वहीं गंभीर घायल में प्रेमवाई, फूलवती, माया, केशन्ती, पवनवाई, चरनवाई, अनारवाई, पाखंडी, कमरपति, गंगावाई जय सिंह को जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

बसेड़ी (धौलपुर).जिले के बसेड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम 5 बजे के करीब हाइवें पर सरमथुरा उपखंड में कोनेसा के समीप हरलालपुरा मोड़ पर सड़क हादसा हो गया. जहा एक पिकअप गड्ढों से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक वर्षीय किशोरी सहित पंद्रह लोग घायल हो गए.

बसेड़ी में गड्ढे से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

बता दें कि घायल करौली जिला के कोटा छाबर गांव में गमी में फिरने गए थे जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. सभी घायल सरमथुरा उपखंड के ददरौनी और खुर्दियां गांव के निवासी हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस दोनों मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हाइवें पर हरलालपुरा मोड़ के समीप पिकअप अनियांत्रित होकर पलट गई. हादसें में घायल सभी लोग किसी की मौत पर बैठक पर गए थे, जो लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां

हादसें में ये हुए घायल
एएसआई ने बताया कि पिकअप पलटने से जय सिंह पुत्र दौजी, गंगावाई पत्नी रामसिह, चरनवाई पत्नी सामन्ता, पाखंडी पत्नी शिब्बो, जगनवाई पत्नी बाबूलाल, फूलवती पत्नी रोशन, केशन्ती पत्नी रामवीर, अनारवाई पत्नी रामनिवास, प्रेम पत्नी पतिराम, अमरपति पत्नी मांगी, नारायण पुत्र भोगीराम, माया पत्नी लाखनसिह व कनिष्का पुत्री रामनिवास घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में सरपंच पुत्री और पत्नी भी घायल हुए हैं. वहीं गंभीर घायल में प्रेमवाई, फूलवती, माया, केशन्ती, पवनवाई, चरनवाई, अनारवाई, पाखंडी, कमरपति, गंगावाई जय सिंह को जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

Intro:सोमवार शाम को हाइवें पर हरलालपुरा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसें में 10 महिलाअे सहित 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायल नौ लोगो का अस्पताल में चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।Body:बसेडी (धौलपुर)। सोमवार शाम 5 बजे करीब हाइवें पर सरमथुरा उपखंड मे कोनेसा के समीप हरलालपुरा मोड पर सडक में गड्ढो को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बर्षीय किशोरी सहित पंद्रह लोग घायल हो गए। घायल करौली जिला के कोटा छाबर गांव में गमी में फिरने गए थे जिनका लौटते समय हादसा हो गया। सभी घायल सरमथुरा उपखंड के ददरौनी व खुर्दियां गांव के निवासी थे। सूचना मिलते ही पुलिस व दोनो एंबुलेंसो ने मौके पर पहुॅचकर घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एएसआई वीरेन्द्रसिह ने बताया कि हाइवें पर हरलालपुरा मोड के समीप पिकअप अनियांत्रित होकर पलट गई। हादसें में 10 महिला व 6 व्यक्ति घायल हो गए। हादसें में घायल सभी लोग डौमई सरपंच रामनिवास के ककियाससुर की मौत पर करौली जिला के कोटा-छाबर गांव में फेरा देने गए थे जो लौटते वक्त हादसे में घायल हो गए। घायलो को एंबुलेंसो की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका चिकित्सको द्वारा उपचार किया जा रहा है। चिकित्सको ने गंभीर घायलो का प्राथमिक उपचार कर 09 घायलो को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

हादसें में ये हुए घायल
एएसआई ने बताया कि पिकअप पलटने से जयसिह पुत्र दौजी, गंगावाई पत्नी रामसिह, चरनवाई पत्नी सामन्ता, पाखंडी पत्नी शिब्बो, जगनवाई पत्नी बाबूलाल, फूलवती पत्नी रोशन, केशन्ती पत्नी रामवीर, अनारवाई पत्नी रामनिवास, प्रेम पत्नी पतिराम, अमरपति पत्नी मांगी, नारायण पुत्र भोगीराम, माया पत्नी लाखनसिह व कनिष्का पुत्री रामनिवास घायल हो गए। उन्होने बताया कि घायलो में सरपंच पुत्री व पत्नी भी घायल हुए है। वही गंभीर घायल में प्रेमवाई, फूलवती, माया, केशन्ती, पवनवाई, चरनवाई, अनारवाई, पाखंडी, कमरपति, गंगावाई जयसिह को रैफर किया है।

वाइट 1- नारायाणसिह घायल युवक
वाइट 2- वीरेन्द्रसिह एएसआई सरमथुराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.