ETV Bharat / state

धौलपुर में 1380 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. धौलपुर में कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद भी मिली है. जिले में अब तक 1380 कोरोना के मरीज कोरोना से अपनी जंग जीत चुके हैं. जिला प्रशासन लगातार कोरोना को रोकने के लिए काम कर रहा है.

rajasthan news, dholpur news
धौलपुर में 1380 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:12 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अग्रिम चिन्हीकरण कर व्यापक सैम्पलिंग करवाई जा रही है. जिसके परिणामस्वरूप संक्रमण के समुदाय में फैलाव को रोकने में सफल रहे हैं. चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को जल्दी रिकवर किया जा रहा है.

धौलपुर में 1380 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन बनने से रोकने के लिए कॉम्प्रीहेन्सिव सैम्पलिंग स्ट्रेटेजी अपनाते हुए जिले में उपखंड वार सैम्पलिंग आकार में वृद्धि की जा रही है. सैम्पल आकार में बढ़ोतरी से पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पॉजिटिविटी प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है. कोरोना पॅाजिटिव प्रकरणों का जल्दी पता लगने से समय पर उपचार के परिणाम स्वरूप रिकवरी दर भी बेहतर स्थिति में और कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1 प्रतिशत से भी कम है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के कारण होने वाली जनहानि को रोकने के लिए भी हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, इसलिए अधिकाधिक जांच कर कोरोना मरीजों की जल्द पहचान कर चिकित्सा प्रांरभ की जा रही है. समस्त उपखंड क्षेत्रों में सीएचसी स्तर तक कोविड केयर सेंटर में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विस्तृत सैंपलिंग करते हुए गली मोहल्ले वार विशेष कैम्प लगाकर सैंपलिंग कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ साथ मोहल्ले वार पॉजिटिव आने वाले मरीजों का विश्लेषण कर उपचार किया जा रहा है. संडे कर्फ्यू के बेहतर परिणाम सामने आए हैं. आमजन की ओर से भी कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. जिले में अगस्त माह मे अभी तक धौलपुर शहर की बात की जाए तो यहां 6 हजार 23 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 451 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 228 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है और पॉजिटिविटी दर 7.5 प्रतिशत रही है.

पढ़ें- धौलपुरः आर्थिक तंगी से परेशान एडवोकेट ने की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान

इसी प्रकार मनिया में अगस्त माह में अभी तक 3 हजार 840 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें 158 कोराना संक्रमित पाए गए हैं, 98 व्यक्ति ठीक हो चुके है और पॉजिटिविटी दर 4.1 रही है. बाड़ी में अगस्त माह में अभी तक 4 हजार 303 लोगों की सैंपलिंग कि गई है, जिनमें से मात्र 47 पॉजिटिव मिले है, जिनमें से 16 स्वस्थ हो चुके है और पॉजिटिविटि दर 1.1 है. जिले में अभी तक कुल 59 हजार 636 सैम्पल लिए गए है जिनमें 2099 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं पॉजिटिविटी रेट 3.66 प्रतिशत है. कुल 1 हजार 380 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, शेष उपचाराधीन है.

कलेक्टर ने बताया चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले के शहर और कस्बों में रैंडम सैंपल कराए जा रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या में और इजाफा देखा जा सकता है.

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अग्रिम चिन्हीकरण कर व्यापक सैम्पलिंग करवाई जा रही है. जिसके परिणामस्वरूप संक्रमण के समुदाय में फैलाव को रोकने में सफल रहे हैं. चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को जल्दी रिकवर किया जा रहा है.

धौलपुर में 1380 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन बनने से रोकने के लिए कॉम्प्रीहेन्सिव सैम्पलिंग स्ट्रेटेजी अपनाते हुए जिले में उपखंड वार सैम्पलिंग आकार में वृद्धि की जा रही है. सैम्पल आकार में बढ़ोतरी से पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पॉजिटिविटी प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है. कोरोना पॅाजिटिव प्रकरणों का जल्दी पता लगने से समय पर उपचार के परिणाम स्वरूप रिकवरी दर भी बेहतर स्थिति में और कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1 प्रतिशत से भी कम है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के कारण होने वाली जनहानि को रोकने के लिए भी हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, इसलिए अधिकाधिक जांच कर कोरोना मरीजों की जल्द पहचान कर चिकित्सा प्रांरभ की जा रही है. समस्त उपखंड क्षेत्रों में सीएचसी स्तर तक कोविड केयर सेंटर में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विस्तृत सैंपलिंग करते हुए गली मोहल्ले वार विशेष कैम्प लगाकर सैंपलिंग कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ साथ मोहल्ले वार पॉजिटिव आने वाले मरीजों का विश्लेषण कर उपचार किया जा रहा है. संडे कर्फ्यू के बेहतर परिणाम सामने आए हैं. आमजन की ओर से भी कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. जिले में अगस्त माह मे अभी तक धौलपुर शहर की बात की जाए तो यहां 6 हजार 23 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 451 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 228 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है और पॉजिटिविटी दर 7.5 प्रतिशत रही है.

पढ़ें- धौलपुरः आर्थिक तंगी से परेशान एडवोकेट ने की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान

इसी प्रकार मनिया में अगस्त माह में अभी तक 3 हजार 840 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें 158 कोराना संक्रमित पाए गए हैं, 98 व्यक्ति ठीक हो चुके है और पॉजिटिविटी दर 4.1 रही है. बाड़ी में अगस्त माह में अभी तक 4 हजार 303 लोगों की सैंपलिंग कि गई है, जिनमें से मात्र 47 पॉजिटिव मिले है, जिनमें से 16 स्वस्थ हो चुके है और पॉजिटिविटि दर 1.1 है. जिले में अभी तक कुल 59 हजार 636 सैम्पल लिए गए है जिनमें 2099 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं पॉजिटिविटी रेट 3.66 प्रतिशत है. कुल 1 हजार 380 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, शेष उपचाराधीन है.

कलेक्टर ने बताया चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले के शहर और कस्बों में रैंडम सैंपल कराए जा रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या में और इजाफा देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.