धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा धनोरा रोड़ पर निर्माणाधीन रिंग रोड़ के बगल में बने गड्ढे में पैर फिसलने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई. वहीं घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. वहीं कुछ दूरी पर खेत पर काम कर रहे परिजनों में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.
सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतक बालक के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार गांव गडरपुरा करेरुआ निवासी किसान राजेंद्र बघेला का 13 वर्षीय पुत्र रघुराज खेत पर काम कर रहे अपने परिजनों के लिए घर से खाना लेकर खेत पर जा रहा था.
पढ़ेंः सिरोहीः बांध में डूबने से एक बच्चे की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला गया
तभी निर्माणाधीन रिंग रोड़ के बगल में ठेकेदार द्वारा खोदे गए गहरे गड्ढे में खेत पर जाते समय पैर फिसलने से बालक पानी में डूबने लगा. बालक को डूबता देख खेतों पर काम कर रहे स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि गरीब किसान राजेंद्र बघेला का 13 वर्षीय बालक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडरपुरा में कक्षा छठवीं में पढ़ता था.
पढ़ेंः कोटा: खाड़ी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने की मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग