ETV Bharat / state

Rajasthan Police Foundation Day 2023 : धौलपुर में उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी सम्मानित

धौलपुर पुलिस लाइन में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया (Rajasthan Police Foundation Day 2023) गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया.

Rajasthan Police Foundation Day 2023
उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी सम्मानित
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:33 PM IST

उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी सम्मानित

धौलपुर. पुलिस लाइन के ग्राउंड पर रविवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद पुलिस के शौर्य और बलिदान से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान 12 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

सर्वप्रथम पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. परेड कमांडर भीम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टुकडी द्वारा सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान पुलिस दिवस पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा और सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार बेदाग सेवा पूर्ण करने पर जिले के 12 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह-प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।जिसमें 2022-2023 में पुलिस विभाग की तरफ से कानून व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, महिला आत्मरक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएलजी सदस्यों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर उनसे बातचीत किया.

16 अप्रैल को मनाया जाता है राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस : बता दें कि हर वर्ष राजस्थान में पुलिस के समस्त विभागों की तरफ से 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है. 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था शांति और सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा-अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग और बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस और निरंतर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए भी तत्पर है.

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर कल शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों और अधिकारियों का मन मोह लिया. इसी तरह से विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों, मेधावी छात्रों व खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें : Rajasthan Police Foundation Day 2023: सीएम ने ली परेड की सलामी, कहा- कोरोना में पुलिस ने बेहतर किया काम

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिसकर्मी सम्मानित : आज पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा 12 पुलिसकर्मियों कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह, हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार मीणा, कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नत्थन सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल अर्जुन, कांस्टेबल मुकेश मीणा, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल अजय कुमार को उत्तम सेवा चिन्ह और प्रशंसा पत्र से सम्मानित पुलिस किया गया. इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी मनीष शर्मा, थानाधिकारी निहालगंज विजय मीणा, थानाधिकारी सदर हनुमान सहाय, एलओ मोहन सिंह, हवलदार मेजर अजब सिंह, सीएलजी सदस्य, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहें.

उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी सम्मानित

धौलपुर. पुलिस लाइन के ग्राउंड पर रविवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद पुलिस के शौर्य और बलिदान से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान 12 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

सर्वप्रथम पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. परेड कमांडर भीम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टुकडी द्वारा सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान पुलिस दिवस पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा और सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार बेदाग सेवा पूर्ण करने पर जिले के 12 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह-प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।जिसमें 2022-2023 में पुलिस विभाग की तरफ से कानून व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, महिला आत्मरक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएलजी सदस्यों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर उनसे बातचीत किया.

16 अप्रैल को मनाया जाता है राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस : बता दें कि हर वर्ष राजस्थान में पुलिस के समस्त विभागों की तरफ से 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है. 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था शांति और सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा-अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग और बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस और निरंतर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए भी तत्पर है.

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर कल शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों और अधिकारियों का मन मोह लिया. इसी तरह से विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों, मेधावी छात्रों व खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें : Rajasthan Police Foundation Day 2023: सीएम ने ली परेड की सलामी, कहा- कोरोना में पुलिस ने बेहतर किया काम

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिसकर्मी सम्मानित : आज पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा 12 पुलिसकर्मियों कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह, हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार मीणा, कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नत्थन सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल अर्जुन, कांस्टेबल मुकेश मीणा, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल अजय कुमार को उत्तम सेवा चिन्ह और प्रशंसा पत्र से सम्मानित पुलिस किया गया. इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी मनीष शर्मा, थानाधिकारी निहालगंज विजय मीणा, थानाधिकारी सदर हनुमान सहाय, एलओ मोहन सिंह, हवलदार मेजर अजब सिंह, सीएलजी सदस्य, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.