धौलपुर. जिले में पुलिस ने अवैध चम्बल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 10 बजरी परिवहन करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान बजरी माफिया सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे.
एसपी के निर्देशन में स्थानीय सदर थाना, कोतवाली थाना और निहालगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के दिहौली और सरमथुरा क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बजरी परिवहन करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बजरी माफिया जिले में सक्रिय हो गए थे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन अनाधिकृत तरीके से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी. लगातार दो दिन से धौलपुर पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध चम्बल बजरी के खिलाफ धरपकड़ अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत शुक्रवार को धौलपुर शहर के विभिन्न मार्गों पर तीनों पुलिस थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और माफियाओं को हिरासत में लिया.
पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ बजरी माफिया भागने में भी सफल रहे. लेकिन पुलिस ने अधिकांश माफियाओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उधर सरमथुरा थाना पुलिस ने NH 11B पर नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो बजरी माफियाओं को हिरासत में ले लिया. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा. लेकिन, कार्रवाई के दौरान अन्य विभागों का सहयोग नहीं मिल रहा. अगर वन विभाग, खनिज विभाग और परिवहन विभाग का सहयोग मिल जाए तो बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.