ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद ससुरालवालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप

दौसा के भादुका मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वहीं मृतक के गले में फंदे जैसे निशान हैं, जिसको देखते हुए मृतक के ससुराल पक्ष ने परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि कैसे युवक की मौत हुई है.

suspicious death in Dausa, death in Dausa
युवक की मौत के बाद ससुराल वालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:22 PM IST

दौसा. जिले के एक भादुका मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के गले में फंदे के निशान हैं, जिसको लेकर मृतक के साले ने हत्या की आशंका जताई है.

युवक की मौत के बाद ससुराल वालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप

दरअसल गुढ़लिया गांव का रहने वाला युवक संजय तिवारी दौसा शहर के भादुका मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. गुरुवार दोपहर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद युवक के शव को उसका भाई व उसकी मां मोटरसाइकिल पर ही अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के गले में फंदे के जैसे निशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पूरे मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें- बाड़मेरः गर्भवती महिला के खुदकुशी का मामला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

इधर मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि घटना कैसे हुई उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मृतक के भाई ने बताया कि संजय घर के आंगन में पड़ा हुआ था, जिसे अस्पताल लाया गया है. वहीं मृतक के ससुराल पक्ष के लोग मृतक के ही परिजनों पर हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. मृतक युवक संजय के साले मनीष का कहना है कि परिस्थितियों को देखकर यह लग रहा है कि संजय के परिजनों ने इसकी हत्या की है. ऐसे में ससुराल पक्ष हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस जांच की मांग कर रहा है.

वहीं पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले के एक भादुका मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के गले में फंदे के निशान हैं, जिसको लेकर मृतक के साले ने हत्या की आशंका जताई है.

युवक की मौत के बाद ससुराल वालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप

दरअसल गुढ़लिया गांव का रहने वाला युवक संजय तिवारी दौसा शहर के भादुका मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. गुरुवार दोपहर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद युवक के शव को उसका भाई व उसकी मां मोटरसाइकिल पर ही अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के गले में फंदे के जैसे निशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पूरे मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें- बाड़मेरः गर्भवती महिला के खुदकुशी का मामला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

इधर मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि घटना कैसे हुई उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मृतक के भाई ने बताया कि संजय घर के आंगन में पड़ा हुआ था, जिसे अस्पताल लाया गया है. वहीं मृतक के ससुराल पक्ष के लोग मृतक के ही परिजनों पर हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. मृतक युवक संजय के साले मनीष का कहना है कि परिस्थितियों को देखकर यह लग रहा है कि संजय के परिजनों ने इसकी हत्या की है. ऐसे में ससुराल पक्ष हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस जांच की मांग कर रहा है.

वहीं पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.