दौसा. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के डाबर ढाणी का है जहां एक युवक की अलसुबह करंट लगने से मौत हो गई. युवक सिकंदरा की ढाणी में पत्थर घिसाई की मशीन पर काम करता था. वह अपने कारखाने से अलसुबह खेत की ओर जा रहा था. इस दौरान खेत की मेड बंदी के लिए लगाए गए तारों को पकड़कर वह खेत में घुसने लगा तो मेड बंदी के तारों में करंट आ गया. जिसके संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि खेत की मेड बंदी के तारों के ऊपर बिजली के 11 केवी की लाइन के तार टूटकर गिरा हुआ था. जिससे कि मेड़बंदी की तारों में भी करंट प्रभावित हो गया. जिसके चलते युवक के तारों के संपर्क में आते ही करंट दौड़ गया और युवक की करंट लगने से मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने युवक का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.