दौसा. प्रदेश में इस वक्त कई जगह रिकॉर्ड तोड़ पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अत्यधिक सर्दी के कारण किसानों के मौत का मामला सामने आ रहा है. ऐसा ही एक मामला गंडरावा में देखने को मिला जहां शनिवार देर रात आवारा पशुओं से अपने खेत की रखवाली करने गई महिला की सर्दी लगने से मौत हो गई. जिस वजह से घर में 20 वर्षीय मासूम बेटा अकेला रह गया.
बता दें कि गुड्डी देवी शनिवार रात को अपने खेतों की आवारा पशुओं से सुरक्षा कर रही थी. जब वह रात भर में खेत से वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने खेत पर पहुंचे. वहीं परिजन जब खेत में पहुंचे तो महिला की मौत हो चुकी थी. गुड्डी देवी का शव खेत में जलाए अलाव के पास ही पड़ा मिला. जिसे लेकर परिजन सिकंदरा अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मामले को लेकर उपसरपंच खेमराज मीणा ने बताया कि गांव की महिला गुड्डी देवी अपने बेटे के साथ रहती है. शनिवार रात को अपने खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गई थी. वहीं रविवार को खेत पर परिजनों को उनका शव मिला. साथ ही परिजनों ने उन्हें सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.