ETV Bharat / state

दौसा : खेत पर कुए में गिरने से महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:26 PM IST

दौसा में सोमवार को एक महिला की खेत पर बने कुएं में गिरने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दौसा की ताजा हिंदी खबरें, दौसा में हुई महिला की मौत
दौसा में खेत पर बने कुएं में गिरने से हुई महिला की मौत

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के रेडिया चांदेरा गांव में सोमवार को एक महिला की खेत पर बने कुएं में गिरने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही दर्जनों की तादाद में ग्रामीण और महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को काफी मशक्कत के बाद कर से निकालकर बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

दौसा में खेत पर बने कुएं में गिरने से हुई महिला की मौत

मामले को लेकर मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला सुमन देवी सोमवार को सुबह किसी काम से खेतों पर गई थी वो काफी समय बाद भी जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. ऐसे में खेतों पर जाकर महिला को ढूंढने का प्रयास किया तो उसका कुएं में गिरी होने का पता चला. महिला के कुए में गिरने का पता चलने पर आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

जिसके बाद कुए पर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष परिजन एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सहायता से महिला को निकालकर बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलवा थाना प्रभारी बनवारी लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को कर दिया.

पढ़ें- गहलोत-माकन की सिफारिश पर बदला पायलट का असम दौरा, अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर

मामले को लेकर थाना प्रभारी बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि महिला सुमन देवी निवासी रेडियस चांदेरा की अज्ञात कारणों से कुएं में गिरने से मौत हुई है जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है. महिला के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल महिला के परिजन व ससुराल की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज करवाया गया.

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के रेडिया चांदेरा गांव में सोमवार को एक महिला की खेत पर बने कुएं में गिरने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही दर्जनों की तादाद में ग्रामीण और महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को काफी मशक्कत के बाद कर से निकालकर बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

दौसा में खेत पर बने कुएं में गिरने से हुई महिला की मौत

मामले को लेकर मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला सुमन देवी सोमवार को सुबह किसी काम से खेतों पर गई थी वो काफी समय बाद भी जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. ऐसे में खेतों पर जाकर महिला को ढूंढने का प्रयास किया तो उसका कुएं में गिरी होने का पता चला. महिला के कुए में गिरने का पता चलने पर आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

जिसके बाद कुए पर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष परिजन एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सहायता से महिला को निकालकर बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलवा थाना प्रभारी बनवारी लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को कर दिया.

पढ़ें- गहलोत-माकन की सिफारिश पर बदला पायलट का असम दौरा, अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर

मामले को लेकर थाना प्रभारी बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि महिला सुमन देवी निवासी रेडियस चांदेरा की अज्ञात कारणों से कुएं में गिरने से मौत हुई है जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है. महिला के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल महिला के परिजन व ससुराल की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.