दौसा. जिले में रविवार सुबह घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुबह करीब 3 बजे आभानेरी के पास कांच की ढाणी में एक अज्ञात हमलावर घर में घुसा और गहरी नींद में सो रहे एक युवक और उसकी मां पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से हुए इस हमले में नींद में सो रहे मांगीलाल प्रजापत नामक युवक की मौत हो गई. वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा और सिकराय पुलिस उप अधीक्षक संतराम मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कुल्हाड़ी से हमला करने की बात सामने आ रही है.
पुलिस उप अधीक्षक संतराम ने बताया कि देर रात घर में सो रहे मां और बेटे के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. हमले में बेटे मांगीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर बांदीकुई जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक युवक की मां को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं : जयपुरः कालवाड़ में व्यापारी से लूट, मारी गोली...वारदात CCTV में कैद
उप अधीक्षक संतराम ने बताया कि आरोपियों को लेकर मृतक मांगीलाल की मां से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया है कि एक युवक काली पैंट पहन कर आया था और दोनों मां-बेटे पर हमला कर दिया. ऐसे में पुलिस संदेह के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस ने घायल महिला से आरोपी के हुलिए के बारे में जानकारी ली है और हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता.