दौसा. 'एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी' ये कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है दौसा शहर में. यहां लोग चोरी भी कर रहे हैं और कार्रवाई करने वालों के खिलाफ पूरी दादागिरी भी. दरअसल, मामला दौसा शहर के बावड़ीपाड़ा कॉलोनी का है, जहां लोग धड़ल्ले से अवैध नल कनेक्शन कर पानी की चोरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं जब प्रशासन ने उन्हें माना किया तो वे हाथापाई तक कर लिए.
बता दें, मामला शुक्रवार का है, जहां जलदाय विभाग की टीम कनिष्ठ अभियंता फूलचंद मीणा के नेतृत्व में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर में गई. बावड़ी पाड़ा कॉलोनी में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन दिखाई दिए. जब जलदाय विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित नल कनेक्शनों को काटने का कार्य शुरू किया तो स्थानीय लोग टीम से भिड़ गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें: निम्बाहेड़ा में वृद्धा की मौत पर चिकित्सक से मारपीट, आपदा प्रबन्धन एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
अभियंता फूलचंद मीणा ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से आगे की कार्रवाई की गई. मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता फूलचंद मीणा ने बताया, 1 अप्रैल से विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को बावड़ीपाड़ा कॉलोनी में नल कनेक्शन काटना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए टीम के साथ मारपीट की. पुलिस को एफआईआर दर्ज करवा दी और पुलिस की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : मारपीट कर फायरिंग करने पर महिला ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण, पुलिस कर रही जांच
तकरीबन 60 से अधिक अवैध नल कनेक्शनों को अलग कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई लगातार जारी है. इस तरह का कहीं पर भी विरोध शहर में आगे भी किया जाता है तो सीधा पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. कनिष्ठ अभियंता ने बताया, लोग अवैध नल कनेक्शन कर पानी की चोरी कर रहे हैं, जिससे कॉलोनी में अन्य लोगों को पूरी तरह पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती. हमें लोगों का विरोध झेलना पड़ता है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है.