ETV Bharat / state

दौसा में युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - दौसा क्राइम न्यूज

दौसा में हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि हत्या की एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

Dausa news, Villagers protest at Collectorate
युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:29 PM IST

दौसा. युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके चलते परिजनों ने युवक के शव एम्बुलेंस में जिला कलेक्ट्रेट पर लाकर जिला क्कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर धरना प्रदर्शन किया.

युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मृतक के परिजन शंकर गुर्जर ने बताया है कि खवारावजी निवासी महेंद्र गुर्जर को उसके एक साथी विक्रम योगी ने 16 फरवरी को भांडारेज मोड़ पर एक शादी में जाने के लिए बुलाया. उसी रात उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और परिजनों को सूचना दी कि महेंद्र गुर्जर का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद दौसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस सूचना पर परिजन जब दौसा पहुंचे तो घायल युवकों ने दौसा में नहीं मिला. परिजन को जयपुर में भर्ती होने की सूचना मिली. इसके बाद वह जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचे. लगातार पांच-छह दिन इलाज चलने के बाद युवक सोमवार को रात्रि को दम तोड़ दिया.

इस मामले में चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि युवक का एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. उसकी हत्या की गई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं मृतक युवक के शव को भी एंबुलेंस में रखकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ले आए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर, कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए राजी हुए. मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल मुझे जांच दी गई है. मामले की जल्दी जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके चलते परिजनों ने युवक के शव एम्बुलेंस में जिला कलेक्ट्रेट पर लाकर जिला क्कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर धरना प्रदर्शन किया.

युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मृतक के परिजन शंकर गुर्जर ने बताया है कि खवारावजी निवासी महेंद्र गुर्जर को उसके एक साथी विक्रम योगी ने 16 फरवरी को भांडारेज मोड़ पर एक शादी में जाने के लिए बुलाया. उसी रात उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और परिजनों को सूचना दी कि महेंद्र गुर्जर का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद दौसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस सूचना पर परिजन जब दौसा पहुंचे तो घायल युवकों ने दौसा में नहीं मिला. परिजन को जयपुर में भर्ती होने की सूचना मिली. इसके बाद वह जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचे. लगातार पांच-छह दिन इलाज चलने के बाद युवक सोमवार को रात्रि को दम तोड़ दिया.

इस मामले में चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि युवक का एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. उसकी हत्या की गई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं मृतक युवक के शव को भी एंबुलेंस में रखकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ले आए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर, कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए राजी हुए. मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल मुझे जांच दी गई है. मामले की जल्दी जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.