दौसा. महुवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण कर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदतन अपराधी है, जिसने पूर्व में कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है. इस पर महुआ पुलिस आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसटी और महुवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महुवा थाना पुलिस के मुताबिक तीन दिन पूर्व हिंडौन रोड़ पर ट्रैक्टर चालक का अपहरण कर लूटने के आरोप में फरार लालपुर निवासी शिव सिंह को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया, आरोपी को पकड़ने में डीएसटी के कांस्टेबल धर्मराज की अहम भमिका रही.
यह भी पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद
महुवा थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी अपने आप को एएसपी बताकर पूर्व में कई ठगी की वारदात कर चुका है. फिलहाल, महुवा पुलिस अन्य वारदातों को लेकर भी आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी महुआ थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव का निवासी है, पूर्व में भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. ऐसे में पुलिस की तलाश में थी. हाल ही में मंगलवार को एकदम रोड पर एक ट्रैक्टर चालक का अपहरण कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश में थी. इस पर डीएसटी सेल की मदद से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.