दौसा. जिले के एक गांव में छेड़छाड़ के मामले में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. मला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गलत हरकत करने की नियत से घर में घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसमें से एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया. लेकिन ग्रामिणों ने एक युवक को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीटा.
बता दें की सदर थाना क्षेत्र में घर पर अकेली सो रही महिला और उसकी बेटी के साथ गलत हरकत करने की नियत से घर में घुसा. महिला और उसकी बेटी के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने युवको को पकड़ लिया लेकिन एक युवक भागने में कामयाब हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः नागौर: बासनी में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, जिले के साथ-साथ बासनी ने भी लगाया शतक
ग्रामीणों का कहना हैं कि महिला का पति जयपुर में रहकर मजदूरी करता है वह लॉकडाउन के चलते जयपुर में ही फंस गया है. ऐसे में घर पर महिला और उसकी बेटी अकेली रहती है. सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पीड़िता महिला थाने पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया.