दौसा. विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को दौसा के नांगल प्यारीवास में स्थित मीणा हाईकोर्ट परिसर में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया. पंचायत समिति प्रधान दिनेश कुमार बारला, पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैजवाड़ी, कैलाश बारवाल सहित दर्जनों पंच पटेलों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्थानीय सहित आसपास के जिलों से आए गायक और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
दौसा कार्यक्रम में राजयसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान वक्ताओं ने आदिवासियों के उत्थान को लेकर चर्चा किया. वहीं आदिवासियों (World Tribal Day 2022 ) के लिए किए गए अब तक के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया.
पढे़ं. World Tribal Day 2022: दौसा में किरोड़ी करेंगे बड़ी सभा लेकिन ERCP की सभा को लेकर अटका पेच...
नांगल प्यारीवास में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन (Two day Festival organized in Nangal Pyariwas of Dausa) किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त को राजयसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आह्वान पर जल क्रांति यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान नांगल प्यारीवास में सभा होगी और उसके बाद जयपुर कूच करने का ऐलान किया गया है.
ये रहे मौजूद...
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना, कृषि विपपण मंत्री मुरारी लाल मीना, बांदीकुई विधायक जी आर खताना, कोटखावदा प्रधान प्रहलाद मीना, डीसी बैरवा, नांगल राजावतान उप प्रधान जयन्त कुमार मीना, मुकेश ठिकरिया, हरिनारायण बारवाल, धुन्धीराम मीना आदि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी के साथ कार्यक्रम में जयपुर, सवाईमाधोपुर सहित अन्य जिलों से आए बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक, मीना वाटी व नत्य की प्रस्तुति दी.
मंगलवार को दोपहर 3 बजे पंच अथाई के मुख्य द्वार से ईआरसीपी के मुद्दे पर राज्य सरकार स्तर की खामियों को पूर्ण करवा कर केंद्र को भिजवाने व राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की मांग को लेकर जयपुर कूच किया जाएगा.
पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही प्रशासन सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा. कार्यक्रम स्थल सहित मुख्य बाजार, मुख्य गेट सहित कई जगहों पर करीब 500 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहा. नांगल राजावतान बाइपास से सवारी वाहन सहित अन्य वाहनों को बाहर से निकाला गया. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ बनाई पार्किंग में खड़ा किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय थाने सहित आस पास के थानों सहित पुलिस लाइन व जयपुर व भरतपुर से आया जाप्ता लगाया गया.